पार्टनर को सरप्राइज देने और खुश रखने के कुछ आसान तरीके

Some easy ways to give your partner a surprise and keep happy
मिताली जैन । Mar 30 2018 4:50PM

किसी को खुश करने के लिए बहुत अधिक पैसों या समय की आवश्यकता नहीं होती, आपका एक छोटा−सा सरप्राइज ही रिश्ते में मिठास घोलने के लिए काफी होता है। आईए जानते हैं पार्टनर को सरप्राइज करने के कुछ तरीके।

सरप्राइज एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही चेहरे पर मुस्कान और दिमाग में उत्सुकता छा जाती है। किसी को खुश करने के लिए बहुत अधिक पैसों या समय की आवश्यकता नहीं होती, आपका एक छोटा−सा सरप्राइज ही रिश्ते में मिठास घोलने के लिए काफी होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान देखकर खुशी से सरोबार हो जाते हैं तो इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप छोटे−छोटे सरप्राइज से अपने रिश्ते की गरमाहट को हमेशा बरकरार रख सकते हैं। तो आईए जानते हैं पार्टनर को सरप्राइज करने के कुछ तरीके−

आम दिन को बनाएं खास

जब कोई खास दिन मसलन वैलेंटाइन डे, शादी की सालगिरह या जन्मदिन होता है, तब तो आपका पार्टनर आपसे कुछ उपहार की अपेक्षा करता ही है, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को सरप्राइज करना चाहते हैं तो आप किसी भी दिन को उनके लिए खास बना सकते हैं। यकीन मानिए वह सोचते ही रह जाएंगे कि आखिर उस दिन में ऐसा क्या खास है और शाम को जब उन्हें पता चलेगा कि आपने सारे सरप्राइज सिर्फ उन्हें खुश करने के लिए प्लॉन किए थे तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहेगा। वैसे भी कहते हैं न कि प्रेम करने या उसे व्यक्त करने के लिए कोई खास वक्त नहीं होता। आप अपने प्यार का इजहार कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं।

छोड़ें लव मैसेज

पार्टनर को सरप्राइज करने का एक सबसे अच्छा तरीका होता है, उनके लिए लव मैसेज छोड़ना। इंटरनेट के इस युग में हर किसी के फोन में मैसेज सुविधा होती है लेकिन कागज पर लिखे लव मैसेज का कोई जवाब नहीं। आप अपने लव मैसेज की शुरूआत दिन के शुरू होने से कर सकते हैं। मसलन, आप उनके अलार्म के साथ लव मैसेज लिख सकते हैं या अलार्म साउंड में अपना प्यारा सा मैसेज बोल कर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे में उनके दिन की शुरूआत आपकी प्यारी आवाज व आपके संदेश के साथ होगी। साथ ही जब वह फोन अलार्म बंद करने के लिए फोन उठाएंगे तो उनके चेहरे पर एक भीनी−भीनी सी मुस्कान भी होगी। इसके अतिरिक्त आप बाथरूम की विंडो, ब्रेकफास्ट के साथ, फ्रिज पर, बेड पर रखे उनके कपड़ों के साथ, लंच बॉक्स में, उनके बैग में भी लव मैसेज लिखकर छोड़ सकती हैं। लेकिन मैसेज छोड़ते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका लव मैसेज आपके पार्टनर को ही मिले।

करें खुलकर इजहार

आमतौर पर देखने में आता है कि कपल्स एक−दूसरे से मोहब्बत तो बेइंतहा करते हैं लेकिन कभी भी उसका इजहार नहीं करते। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर को सरप्राइज करना चाहते हैं तो एक बार उनसे अपने प्यार का इजहार करें। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप उनके सामने जाकर ही अपने प्यार का इजहार करें। आप चाहें तो उनके लिए रेडियो या टीवी पर भी अपना प्रेम मैसेज या उनके फेवरिट सॉन्ग डेडीकेट कर सकते हैं। 

पकाएं कुछ खास

कहते हैं कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर को सरप्राइज करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है कि आप उनके लिए उनका मनपसंद भोजन बनाएं। शाम को थक कर जब वह घर आएंगे तो अपने पसंदीदा भोजन को देखकर उनका चेहरा खिल उठेगा। आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपनी डिश की शेप में भी चेंज कर सकती हैं। मसलन, अगर आप ब्रेकफास्ट में कटलेट बना रही हैं तो उसे राउंड बनाने की बजाय हॉर्ट शेप में बनाएं या फिर कॉफी के ऊपर दिल बनाकर ब्रेकफास्ट टेबल पर रखें। ठीक इसी तरह आप सलाद या खाने को भी अलग तरह से परोस कर अपने प्यार को बखूबी बयां कर सकते हैं। अगर आपके पास समय है तो आप खाने के साथ−साथ डेकोरेशन को भी थोड़ा खास बनाएं। आप घर की एंट्रेंस से ही ऐसा माहौल बनाएं, कि आपके पार्टनर बस सरप्राइज ही होते चले जाएं। डिनर को कैंडेल्स के बीच या मून लाइट में करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़