Energy Drink: सनशाइन कोल्ड ब्रू कॉफी के साथ करें अपने दिन की शुरूआत, पूरा दिन एनर्जी से रहेंगे भरपूर

Energy Drink
Creative Commons licenses

खुद को एनर्जेटिक फील करवाने के लिए आप भी बूस्टर ड्रिंक के तौर पर कोल्ड ब्रू कॉफी का सेवन कर सकते हैं। अगर आप भी खुद के लिए ताज़गी भरे पिक-मी-अप की चाहत रखते हैं। तो आप भी स्वाद से भरपूर सनशाइन कोल्ड ब्रू का सेवन कर सकते हैं।

सोमवार को सभी लोगों को एक एनर्जी की जरूरत होती हैं। इसके लिए आप बूस्टर ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। बूस्टर ड्रिंक सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं होता है, बल्कि यह सप्ताह के पहले दिन की थकावट वाले प्रभाव को कम करने के लिए स्वादों का एक मिश्रण होता है। खुद को एनर्जेटिक फील करवाने के लिए आप भी बूस्टर ड्रिंक के तौर पर कोल्ड ब्रू कॉफी का सेवन कर सकते हैं।

अगर आप भी खुद के लिए ताज़गी भरे पिक-मी-अप की चाहत रखते हैं। तो सोमवार की शाम को सनशाइन कोल्ड ब्रू को अपना साथी बना सकते हैं। आज हम आपके साथ इस आर्टिकल के जरिए घर पर आसानी से बनने वाली और स्वाद से भरपूर सनशाइन कोल्ड ब्रू रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: ब्लैकहेड्स और अनचाहे बालों को रिमूव करने में बेहद फायदेमंद है घरेलू नुस्खा, फेस पर आएगा गजब का ग्लो

सामग्री

कोल्ड ब्रू कॉफी- 240 मिली

संतरे का रस- 120 मिली

अनानास का रस- 60 मिली

ग्रेनेडिन सिरप- 15 मिली

बर्फ के टुकड़े

गार्निश के लिए माराशिनो चेरी

गार्निश के लिए संतरे के टुकड़े

ऐसे बनाएं

सबसे पहले सर्विंग गिलास को बर्फ के टुकड़ों से भर लें।

इसके बाद एक बाउल में कोल्ड ब्रू कॉफी, संतरे का रस और अनानास का रस मिलाएं। इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें।

अब सभी गिलास में चम्मच के पीछे 15 मिलीलीटर ग्रेनाडीन सिरप डालें। जिससे यह नीचे तक डूब जाए और क्रमिक प्रभाव पैदा करें।

फिर हर गिलास में ग्रेनाडीन परत के ऊपर कोल्ड ब्रू कॉफी के मिश्रण को बेहद सावधानी से डालें।

सभी गिलास को संतरे के टुकड़े और एक माराशिनो चेरी से सजाएं।

इस तरह से सनशाइन कोल्ड ब्रू एनर्जी ड्रिंक बनकर तैयार हो जाएगी।

इस तरह से आप भी ताज़ा ईस्टर सनराइज कोल्ड ब्रू मॉकटेल का आनंद ले सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़