इन तरीकों को अपनाकर आप पीतल के बर्तनों को कर सकते हैं साफ

brass utensils
Creative Commons licenses
सूर्य मिश्रा । Nov 17 2022 1:06PM

आप एक चम्मच नमक और दो चम्मच नींबू के रस को आपस में मिला लें और इसे पीतल के बर्तनों पर लगायें और कुछ देर तक बर्तनो को अच्छी तरह रगड़ कर साफ करें फिर उन्हें तेज़ गुनगुने पानी से धोएं पीतल के बरतन फिर से नए जैसे चमकने लगेंगे।

वैसे तो हम किचन में पीतल के बर्तनों का कम ही इस्तेमाल करते हैं फिर भी हर घर में थोड़ी संख्या में ही सही पीतल के बर्तन जरूर होते हैं। खासकर पूजा के लिए हम आज भी पीतल के बर्तनों का ही यूज़ करते हैं क्योंकि इन्हें शुद्ध माना जाता है। इन पीतल के बर्तनों की साफ़ सफाई बहुत ही मुश्किल है खासकर अगर यह एक बार काले पड़ गए तो फिर इनको दुबारा चमकाने में बहुत मुश्किल आती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिससे आप किचन में मौजूद चीज़ों से ही पीतल के बर्तनों को एकदम नया बना सकते है।

नींबू और नमक

आप एक चम्मच नमक और दो चम्मच नींबू के रस को आपस में मिला लें और इसे पीतल के बर्तनों पर लगायें और कुछ देर तक बर्तनो को अच्छी तरह रगड़ कर साफ करें फिर उन्हें तेज़ गुनगुने पानी से धोएं  पीतल के बरतन फिर से नए जैसे चमकने लगेंगे। 

इमली का पेस्ट

इमली का पेस्ट भी पीतल के बर्तनों को एकदम नए जैसा बना सकता है इसके लिए आप गरम पानी में इमली को भिगो कर उसका पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को पीतल के बर्तनों पर लगाएं कुछ देर तक लगा रहने दें फिर साफ़ पानी से धोकर साफ करें। 

इसे भी पढ़ें: छोटी हो गई है टी-शर्ट तो ऐसे करें उसे रियूज

बेकिंग सोडा और नींबू

एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर बर्तनों पर रगड़े फिर साफ़ पानी से धोकर साफ़ कर दें बर्तन एकदम नए जैसे हो जायेंगे। 

सिरका और नमक

पीतल के बर्तनों को सिरका से अच्छी तरह से साफ़ कर सकते हैं पीतल की चीज़ों को सिरका और नमक डालकर रगड़ें फिर थोड़ी देर लगा रहने दें, गरम पानी से धोकर साफ करें। यह पीतल की चीज़ों को बहुत ही अच्छी तरह से चमका सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़