Somvar Vrat Niyam: सोमवार व्रत शुरू करने से पहले जान लें ये नियम, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

सोमवार के दिन व्रत करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं यह व्रत करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। इसलिए कहा जाता है कि सोमवार का व्रत विधिपूर्वक और श्रद्धापूर्वक करना चाहिए।
सोमवार व्रत के नियम
सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान के पानी गंगाजल जरूर मिलाएं। फिर साफ वस्त्र धारण करें और इस दिन काले कपड़े भूलकर भी न पहनें। फिर भगवान शिव के सामने व्रत का संकल्प लें और एक वेदी पर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित करें और फिर पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद भगवान शिव को चंदन का तिलक लगाएं और भांग, धतूरा, सफेद फूल व बेलपत्र आदि अर्पित करें। अब शिव जी को खीर का भोग लगाएं।
इसे भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन पूजा के समय जरूर करें गोपाल स्त्रोत का पाठ, पूरी होगी हर मनोकामना
इसके बाद सोमवार व्रत कथा का पाठ करें और शिव जी का ध्यान करें और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। फिर भावपूर्ण से भगवान भोलेनाथ की आरती करें और इस दिन व्रती को तामसिक चीजों से दूर रहें। महादेव की पूजा में रोली, हल्दी और तुलसी पत्र को भूलकर भी शामिल नहीं करना चाहिए। वहीं पूजा में हुई भूलचूक के लिए क्षमा मांगे। फिर अगले दिन प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलें।
इन मंत्रों का करें जाप
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
अन्य न्यूज़












