UGC NET Exam 2025 : जल्द जारी होंगे दिसंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

एनटीए जल्द ही UGC NET दिसंबर 2025 का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। यह परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक पूरे भारत में CBT मोड में होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक होने वाली परीक्षा के लिए UGC–नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2025 का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगी। परीक्षा में दस दिन से भी कम समय बचा है, इसलिए उम्मीदवार UGC NET दिसंबर 2025 के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि, UGC NET दिसंबर परीक्षा 31 दिसंबर 2025 और 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा देश भर में 85 विषयों के लिए कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक। हालांकि, 31 दिसंबर 2025 को परीक्षा सिर्फ़ एक ही शिफ्ट में होगी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक। उस दिन दूसरी शिफ्ट में कोई परीक्षा नहीं होगी।
UGC NET दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- जब एनटीए एडमिट कार्ड रिलीज कर दें, तब आप ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर "UGC NET दिसंबर 2025 के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट" टाइटल वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें।
- फिर आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक कॉपी सेव कर लें।
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा देने वालों उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक करें। सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होने पर, कैंडिडेट्स NTA से [email protected] पर ईमेल के ज़रिए संपर्क कर सकते हैं। इन्हें परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट और अनाउंसमेंट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक करते रहना चाहिए।
अन्य न्यूज़












