Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो की ये है खासियत, टिकट से लेकर टाइमिंग तक की जानें पूरी जानकारी

Auto Expo
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2023 6:34PM

2023 ऑटो एक्सपो का उद्घाटन 11 जनवरी को होगा जिसमें केवल एक विशेष मीडिया आमंत्रण के साथ भाग लिया जा सकता है जिसमें आवेदकों को साइन इन करने और अपने संबंधित मीडिया कार्ड अपलोड करने की आवश्यकता होगी।

2023 ऑटो एक्सपो बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस ऑटो एक्सपो में भारत की सभी बड़ी कंपनियां अपने आगामी वाहनों को लोगों के समक्ष पेश करने जा रही हैं। टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और एमजी मोटर जैसे वाहन निर्माता कंपनी इस बार के ऑटो एक्सपो में अपने प्रदर्शनी लगाने जा रही हैं। ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। वहीं, ऑटो एक्सपो कंपोनेंट का आयोजन प्रगति मैदान में हो रहा है। ऑटो एक्सपो वेकिल्स 13 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा जबकि कॉम्पोनेंट 12 जनवरी से 15 जनवरी के बीच होगा। 

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki: Grand Vitara का S-CNG वर्जन लॉन्च, कम खर्च में मिलेगा ज्यादा माइलेज

क्या होगी टाइमिंग

2023 ऑटो एक्सपो का उद्घाटन 11 जनवरी को होगा जिसमें केवल एक विशेष मीडिया आमंत्रण के साथ भाग लिया जा सकता है जिसमें आवेदकों को साइन इन करने और अपने संबंधित मीडिया कार्ड अपलोड करने की आवश्यकता होगी। 11 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक यह खुला रहेगा। वहीं 12 जनवरी को कुछ खास लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। आम लोगों के लिए यह 13 से 18 जनवरी के बीच सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा। इस बार का ऑटो एक्सपो इसलिए भी खास है क्योंकि 2020 के बाद पहली बार 2023 में इसका आयोजन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक वेकिल्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। 

कैसे करे टिकट बुक

BookMyShow पर 13 जनवरी 2023 के टिकट 750 रुपये में उपलब्ध हैं, जबकि 15 जनवरी के टिकट की कीमत 475 रुपये और 15 से 18 जनवरी के बीच 350 रुपये है। यह भी ध्यान रखे कि गेट पर प्रवेश सभी दिनों में बंद होने के समय से 1 घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा और हॉल में प्रवेश सभी दिनों में बंद होने के समय से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। 

मेट्रो रूट

इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II (एक्वा लाइन) है। दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों को नोएडा सेक्टर 51 से सीधे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क II तक पहुंचने के लिए एक्वा लाइन मेट्रो लेनी होगी। यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 51 किमी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 41 किमी और नोएडा सेक्टर 18 से 28 किमी दूर है। 

इसे भी पढ़ें: Bikes Under 2 lakhs: 2 लाख रुपये से कम की ये हैं आरामदायक मोटरसाइकिलें, दूर के सफर में भी नहीं होगी थकान

ऑटो एक्सपो भारत की सबसे बड़ी द्विवार्षिक ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी है। यह हर दो साल में एक बार होता है और आखिरी संस्करण 2020 में आयोजित किया गया था। इसके 2022 संस्करण को पिछले साल COVID-19 प्रतिबंधों के कारण 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इंडिया एक्सपो मार्ट में बाहरी क्षेत्रों के अलावा 14 प्रदर्शनी हॉल हैं। इन प्रदर्शनी हॉल में विभिन्न गतिविधियों और खाने की चीजें है। इसके अलावा, आगंतुकों के लिए 3 प्रवेश द्वार और 3 निकास द्वार हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़