Tesla का India में धीमा आगाज़? Model Y की ऊंची Price के बावजूद 4 महीने में बिकीं 225 कारें

Tesla
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 15 2026 4:25PM

टेस्ला ने 2025 के आखिरी 4 महीनों में भारत में 225 मॉडल वाई इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचकर अपनी शुरुआत की है, जिसकी शुरुआती कीमत CBU यूनिट होने के कारण 59.89 लाख रुपये है। यह बिक्री दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में एक्सपीरियंस सेंटर और चार्जिंग नेटवर्क की स्थापना के साथ हुई है, जो भारतीय बाजार में कंपनी की प्रारंभिक रणनीति को दर्शाता है।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने कैलेंडर वर्ष 2025 में भारत में 200 से अधिक यूनिट्स बेचीं। कंपनी ने जुलाई में भारत में अपना पहला शोरूम खोला, लेकिन फिलहाल यहां सिर्फ मॉडल वाई एसयूवी ही उपलब्ध है। उद्योग संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (एफएडीए) के आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला ने कैलेंडर वर्ष 2025 में भारत में मॉडल वाई इलेक्ट्रिक एसयूवी की 225 यूनिट्स बेचीं। मासिक आधार पर, कंपनी ने सितंबर में 64 यूनिट्स, अक्टूबर में 40 यूनिट्स, नवंबर में 48 यूनिट्स और दिसंबर में 73 यूनिट्स बेचीं। 

इसे भी पढ़ें: New Tata Punch का 'Command Max' अवतार! धांसू Look, Smart फीचर्स और CNG का भी ऑप्शन

भारत में, टेस्ला के वर्तमान में गुरुग्राम, मुंबई और दिल्ली में एक्सपीरियंस सेंटर हैं। कंपनी ने इन शहरों में कम से कम 12 सुपरचार्जर और 10 डेस्टिनेशन चार्जर स्थापित किए हैं। भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है। टेस्ला मॉडल वाई को भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में पेश किया गया है और यह केवल रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

टेस्ला इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट में बेच रही है। स्टैंडर्ड आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में पूरी तरह से निर्मित वाहनों पर लगने वाले उच्च आयात शुल्क के कारण कीमतें विदेशी बाजारों की तुलना में काफी अधिक हैं। मॉडल वाई की कीमत इसे मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बनाती है। उदाहरण के लिए, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए की शुरुआती कीमत 67.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी की शुरुआती कीमत 72.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 एलडब्ल्यूबी की शुरुआती कीमत 49.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इसे भी पढ़ें: Karachi प्रशासन का अल्टीमेटम- फुटपाथ खाली करो, वरना होगी FIR, कारोबारियों में बढ़ा तनाव

परफॉर्मेंस की बात करें तो, स्टैंडर्ड RWD मॉडल Y एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन 622 किमी तक की रेंज देता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 5.6 सेकंड में यह उपलब्धि हासिल कर लेता है। दोनों वर्जन की टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटे है। फास्ट चार्जिंग से स्टैंडर्ड मॉडल Y 15 मिनट में लगभग 238 किमी की रेंज हासिल कर सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट इतने ही समय में लगभग 267 किमी की रेंज जोड़ सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़