दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail
instagram/@drive.gr

वैसे तो महंगे घर, महंगे कपड़े और महंगे गहने आमतौर पर सभी ने देखें होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी कार कौन-सी है। इसकी कीमत सुनकर आपके उड़ जाएंगे होश। बता दें कि इस कार को बनाने के लिए हजारों घंटे लगे हैं और अमीर से अमीर इंसान भी इसे खरीदने का सोचेगा। आइए जानते हैं इस कार की कीमत।

इस दुनिया में कई सारी चीजे अजब-गजब देखने को मिल जाएंगी। आमतौर पर ज्यादातर लोग महंगी चीजों के शौकीन होते हैं। कई लोगों को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक होता है और उन लोगों को महंगी-महंगी कारें काफी पसंद होती है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि दुनिया की सबसे महंगी कार जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस कार की कीमत किसी छोटे देश के बजट के बराबर है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में, जिसकी कीमत आप सोच भी नहीं सकते हैं।

रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल

लग्जरी कारों में शुमार रोल्स-रॉयल ला रोज नोयर ड्रॉपटेल ने न्यू कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कार कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दुनिया की सबसे महंगी कार का खिताब इसे ही मिला है।

क्या खास बात है इसमें

रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल बेहद ही खूबसूरत और खास कार है। यह दिखने में काफी आकर्षक है और इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है। बात करें इस कार की इसमें एक खास तरह का ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो एकदम रॉयल लुक देती है। कार के इंटीरियर में भी बेहतरीन क्वालिटी के मटेरियल का यूज किया जाता है।

जानें कार की कीमत 

इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 30  मिलियन डॉलर (यानी 251 करोड़) से भी ज्यादा है। वहीं, इस कार की कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 2510000000 से ज्यादा की है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आपको अपनी पूरी जेब खाली करनी पड़ेगी।

कार का दमदार इंजन

दुनिया की सबसे महंगी कार के इंजन की बात करें तो रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल में दमदार 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है। जो 5250 आरपीएम पर 563 बीएची की शक्ति और 1500 आरपीएम पर 820 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। जो यह बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़