Yamaha की FZ बाइक बन रही है दुनिया भर की पसंद

Yamaha FZ bike
image source: Yamaha Website

कई लोगों को यामाहा की एफजेड बाइक की लोक लोकप्रियता थोड़ी अलग लग सकती है, लेकिन बाइक के दीवानोंकी दीवानगी यामाहा के लिए आज ही से नहीं हमेशा से रही है। आरएस 100 भला किसको याद नहीं होगी! सड़कों पर एक जमाना था जब इसका राज था।

यामाहा कंपनी की देश विदेश में एक खास पहचान है और हो भी क्यों ना आखिर, इसकी बाइक्स दुनिया भर में क्वालिटी के मामले में, स्पीड के मामले में कह लीजिए या फिर ओवरऑल परफॉर्मेंस के बारे में कह लीजिए इसका कोई मुकाबला नहीं है। आई आईए जानते हैं कि आखिर क्यों यामाहा की इस बाइक के दुनिया भर में जबरदस्त दीवाने हैं ?

जी हां! हम बात कर रहे हैं यामाहा की FZ बाइक की। यामाहा के एक्सपोर्ट रेट को देखें तो फरवरी 2024 में यामाहा का एक्सपोर्ट 39 से अधिक प्रतिशत तक बढ़ गया और आप ध्यान देंगे तो यह कोई कम ग्रोथ नहीं है। मतलब की ओवरऑल देखा जाए तो यामाहा की यह बाइक विदेशियों की खासी पसंद आ रही है। यामाहा के FZ की बात करें तो पिछले महीने 10,334 यूनिट की शिपिंग के साथ लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया।

इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO: 29 अप्रैल को लॉन्च होगी महिंद्रा की नई SUV, जानें क्या है इसकी खूबियां

इसके अलावा और भी कई मानक है जिस पर यामाहा की बाइक का जबरदस्त जलवा दिख रहा है। यहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यामाहा की यह बाइक दूसरी बाइक पर निश्चितरूप से हावी है। अगर निर्यात लिस्ट में दूसरी बाइक की बात करें तो MT15 की 1,084 यूनिट शामिल थीं। वहीं, SZ की 832 यूनिट शामिल थीं।

कई लोगों को यामाहा की एफजेड बाइक की लोक लोकप्रियता थोड़ी अलग लग सकती है, लेकिन बाइक के दीवानोंकी दीवानगी यामाहा के लिए आज ही से नहीं हमेशा से रही है। आरएस 100 भला किसको याद नहीं होगी! सड़कों पर एक जमाना था जब इसका राज था। आज भी यामाहा ने अपना कदमताल नहीं छोड़ा है।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़