JNU PG Admission 2024: PG Courses के लिए जेएनयू में रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आखिरी तारीख और अन्य जानकारी

JNU PG Admission 2024
Common Creatives

जेएनयू ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर पंजीकरण विंडो खोल दी है। पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई, 2024 रात 11.50 बजे तक है। जानें जेएनयू पीजी 2024 एडमिशन योग्यता और जेएनयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने विभिन्न विशेषज्ञताओं में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए), मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी), और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) सहित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर पाठ्यक्रमों के लिए अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई, 2024 रात 11.50 बजे तक है।

जेएनयू पीजी 2024 एडमिशन योग्यता

- एमए पाठ्यक्रमों के लिए आवदेन करने वाले छात्रों के लिए पात्रता मानदंड यह है कि उम्मीदवार के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा के 10+2+3 पैर्टन में तकरीबन 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनके पास वैध CUET PG स्कोर होना अनिवार्य है।

- एमएससी पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विशेषज्ञता में बीएससी या बीटेक में स्नातक की डिग्री और वैध  CUET PG स्कोर होना चाहिए।

- वहीं एमसीए पाठ्यक्रम के लिए, गणित के साथ किसी भी स्ट्रीम में कुल 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और वैध सीयूईटी पीजी स्कोर होना जरुरी है।

जेएनयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई

- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।

- होमपेज पर पंजीकरण लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।

- इसके बाद नंबर, ई-मेल आईडी और अन्य डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भुगतान हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

- आखिरी में फॉर्म की एकक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़