लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

Apply coconut oil and onion juice
Canva Pro

हम सब की पसंद होती है कि बाल मजबूत, लंबे और घने हों, क्योंकि अच्छे बाल हमारी खूबसूरती को और निखारते हैं। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ता तनाव, गलत खानपान और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल झड़ना और रूखापन आम समस्या बन गई है। ऐसे में प्राकृतिक उपाय के तौर पर नारियल तेल और प्याज का रस बालों की सेहत सुधारने में मददगार हो सकते हैं।

सर्दियों के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे बाल होते हैं। इस मौसम में हेयर्स रुखे और बेजान नजर आते हैं। ठंडी हवा, नमी की कमी और धूल-प्रदूषण के कारण न केवल हमारी सेहत को बल्कि स्किन और बालों को भी नुकसान पहुंचता है। अक्सर लोग बालों के लिए महंगे-महंगे शैंपू और कंडीशनर का यूज करते हैं, लेकिन फिर भी बालों में कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में खूबसूरत लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए दादी-नानी का घरेलू नुस्खा ही काम आता है। अब आप नारियल तेल और प्याज का रस के साथ है इस भरोसेमंद नुस्खे को जरुर ट्राई करें।

आखिर क्यों जरुरी है प्याज का रस और नारियल का तेल

गौरतलब है कि प्याज के रस में सल्फर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। वहीं बाल भी जल्दी बढ़ते हैं। नारियल तेल की बात करें, तो यह स्कैल्प में आसानी से अंदर पहुंचकर स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। इससे ड्राइनेस भी कम होती है। वहीं बालों का टूटना भी कम होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ जैसी समस्या को राहत मिलती है।

कैसे बालों में ट्राई करें?

- सबसे पहले आप दो चम्मच प्याज का रस लें।

- अब इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिला लें ( यदि आपको प्याज की गंध पसंद नहीं है, तो इसमें दो से तीन बूंद लैवेंडर ऑयल, रोजमेरी या टी ट्री ऑयल मिला सकते हैं)।

- इसके बाद इसमें उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें।

- 30 मिनट बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

- सबसे पहले आप पैच टेस्ट जरुर लें।

- इसके साथ ही मिक्सचर को स्कैल्प के छोटे हिस्से पर लगाएं और 30 मिनट तक देखें।

- खुजली, जलन या सूजन जैसी कोई परेशानी हो, तो इस्तेमाल न करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़