बॉडी पर नहाने के बाद रोजाना लगाएं होममेड मॉइश्चराइजर, स्किन हो जाएगी सॉफ्ट

moisturizer
Pixabay

सर्दियों के दौरान हाथ-पैर सबसे ज्यादा ड्राई रहते हैं क्योंकि हम इनकी केयर नहीं करते हैं। इसलिए नहाने के बाद घर पर बने हुए मॉइश्चराइजर से आप अपनी स्किन को सॉफ्ट कर सकते हैं।

 सर्दियां जब खत्म होती है तो धीरे-धीरे हवाएं खूब चलती है। जिस कारण हमारी स्किन भी काफी प्रभावित होती है। इन हवाओं के कारण स्किन में रुखापना आ जाता है। ज्यादातर लोग हाथ-पैरों की केयर नहीं करते हैं, जिसके कारण स्किन बेजान और सख्त दिखने लगती है। सख्त और बेजान स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आप अपने घर पर ही आसान तरीके से होममेड मॉइश्चराइजर बना सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट और शाइनी हो जाएगी। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं इसे कैसे बनाएं।

घर में ऐसे बनाएं मॉइश्चराइजर

बाजार में मिलने वाले जितने भी बॉडी लोशन हैं उनमें पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर और न्यूट्रिशन स्किन को प्राप्त नहीं होता है। अपनी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप घर में ही मॉ़इश्चराइजर सकते हैं, इसे बनाना काफी आसान है। 

घर में मॉइश्चराइजर बनाने के लिए सामग्री

- 1 चम्मच बोरोलीन या कोई बॉडी लोशन

- 1 चम्मच एलोवेरा जेल

- 1 चम्मच ग्लिसरीन

-  चम्मच बेबी ऑयल

-  चम्मच तिल का तेल

घर में मॉइश्चराइजर बनाने के लिए विधि

सबसे पहले आफ एक कांच के बाउल में बोरोलीन क्रीम और एलोवेरा जेल को लेकर फेंट लें। अब इसमें ग्लिसरीन, बेबी ऑयल और तिल के तेल को डालकर अच्छे तरह से मिक्स कर लें। फिर किसी बोतल में इस मॉइश्चराइजर भरकर रख लें। नहाने के बाद बॉडी को तौलिए से पोछकर फिर आप इस मॉइश्चराइजर को हाथ-पैरों में लगाकर मसाज कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़