होली पर इस तरह सजें कि सामने वाला देखता ही रह जाये

beauty and fashion tips for holi

अगर आप होली की पार्टी में जा रही हैं तो आपके सामने सुंदर दिखना एक चुनौती होगी तो आइए आपको मेकअप के कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बात करते हैं जिससे आप रंग-बिरंगी होली में खिली-खिली दिखें।

रंग-बिरंगी होली का आगाज हो चुका है, बच्चे-बूढ़े और युवा सभी अपने तरीके से होली की तैयारी में जुटे हुए हैं। अगर आप होली की पार्टी में जा रही हैं तो आपके सामने सुंदर दिखना एक चुनौती होगी तो आइए आपको मेकअप के कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बात करते हैं जिससे आप रंग-बिरंगी होली में खिली-खिली दिखें।

जब आप होली की पार्टी में जा रही हों तो सबसे पहले अपनी सारी ज्वैलरी उतार दें क्योंकि इसके खोने का डर बना रहेगा। अपने साथ सन ग्लासेज जरूर रखें। ये सन ग्लासेज आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ ही रंगों और धूप से भी आपका बचाव करेगा। साथ ही अपने साथ पानी की एक बॉटल जरूर रखें क्योंकि पानी आपको हाइड्रेड होने से बचाएगा। 

इसके अलावा अगर धूप में रंग खेल रही हैं तो पूरे बॉडी में सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं। साथ ही नारियल तेल या बादाम तेल के साथ वैसलीन मिलाकर पूरे शरीर में लगाएं जिससे रंग आसानी से छूट जाएं। यह भी ध्यान रखें कि वाटरप्रूफ मेकअप ही करें जिससे रंग या पानी पड़ने से मेकअप की लीपा-पोती से आप बच सकेंगी। हमेशा हर्बल और अच्छे क्लाविटी के ही रंग खरीदें इससे रंगों के हानिकारक असर से बच सकेंगी। डार्क मेकअप की जगह हल्के मेकअप को वरीयता दें क्योंकि रंग खेलने के बाद मेकअप बेअसर हो जाएगा। 

चेहरा

चेहरे पर सबसे पहले ऑलिव ऑयल या नारियल तेल के साथ वैसलीन मिलाकर लगाएं। उसके बाद आप फाउण्डेशन की हल्की परत लगा सकती हैं। इसके अलावा एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं ये आपकी त्वचा को हानिकारक रंगों से बचाएगा। चेहरे पर फेस पाउडर न लगाएं इससे चेहरे की झुर्रियां और दाग-धब्बे दिखते हैं। काम्पैक्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

लिपस्टिक

होठों को खूबसूरत बनाने के लिए लिप बाम लगा सकती हैं। गहरे रंग की लिपस्टिक के साथ लाल, गुलाबी और बैगनी रंग की लिपस्टिक भी होली के दिन आपको स्टाइलिश बनाएगी। शाइनी या स्पार्की लिपस्टिक न लगाएं। साथ ही एक बात का ख्याल रखें कि होठों पर आउट लाइन जरूर करें फिर उसमें रंग भरें। लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर हल्का से फाउण्डेशन जरूर लगाएं।

आंखें

आंखों को आकर्षक बनाने के लिए ऑफ हाइट पीच कलर, औरेंज कलर, गुलाबी, पीले और नीले रंग के आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही मैट आईशैडो आर्कषक लगेगा और सिल्वर या गोल्डन आईशैडो का इस्तेमाल न करें। मस्कारा जरूर लगाएं। डार्क लैक या ब्राउन कलर का मस्कारा आपको सुंदर दिखाएगा। मस्कारा केवल ऊपर लगाने से आप मैच्योर दिखेंगी। आप सबसे अलग दिखें इसके लिए मस्कारे की दो कोट लगा सकते हैं। वाटर प्रूफ काजल और वाटर प्रूफ लाइनर का ही इस्तेमाल करें। ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, मेटैलिक गोल्डन या सिल्वर आइलाइनर यूज करें। काले रंग का लिक्विड आईलाइनर बाहर की ओर निकालते हुए लगाएं।

नाखून 

गहरे रंग की नेलपेंट का इस्तेमाल करें। नाखूनों को हाईलाइट करने के लिए पीले, नीले, नारंगी, हरे रंग का प्रयोग कर सकती हैं। यही नहीं नेल आर्ट करना आपको स्टाइलिश दिखाएगा।

बाल

आपके बाल बेशकीमती हैं इसलिए उन्हें हानिकारक रंगों से बचाने के लिए बालों में तेल लगाएं और मस्ती वाले हेयर स्टाइल अपनाएं। फिश स्टाइल चोटी, पॉनी टेल या जूड़ा आपको होली में खूबसूरत दिखाएगा। बालों पर स्कार्फ बांधना माडर्न लुक देगा।

प्रज्ञा पांडेय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़