Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

अगर आपको चेहरे पर हाईलाइटर लगाना पसंद है लेकिन वह लगाते ही जरूरत से ज्यादा चमकदार दिखने लगता है, तो कुछ आम गलतियों से बचना जरूरी है। मेकअप आर्टिस्ट करिश्मा के अनुसार, सही ब्रश का चुनाव और लगाने का तरीका बहुत मायने रखता है। सॉफ्ट और फ्लफी ब्रश से हल्के हाथों में हाईलाइटर लगाने पर चेहरा ज्यादा नेचुरल और सॉफ्ट ग्लो देता है। साथ ही, सही जगह पर सीमित मात्रा में हाईलाइटर लगाने से मेकअप ओवर नहीं लगता और चेहरे की खूबसूरती निखरकर सामने आती है।
महिलाओं को सबसे ज्यादा श्रृंगार करना बेहद प्रिय होता है। आजकल तो ब्यूटी को एनहान्स करने के लिए तरह-तरह के मेकअप टिप्स को ट्राई किया जाता है। अगर आपको मेकअप करना पसंद है, तो इस चीज का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। मेकअप ट्रेंड्स में हाईलाइटर आज का जरुरी पार्ट बन चुका है। इसके बिना फेस भी डल नजर आता है। हाईलाइटर आपके फेस के खास हिस्सों पर चमक बढ़ाता है। जिससे सुंदरता में भी निखार आता है। हालांकि, कुछ लड़कियां हाईलाइटर का गलत इस्तेमाल करती है। जिस वजह से चेहरे की शाइन चली जाती है। अगर आप भी चेहरे की एक्सट्रा चमक चाहते हैं, तो इस तरह से चेहरे पर हाईलाइटर का प्रयोग करें।
फ्लैट ब्रश चुनने की गलती ना करें
जब भी आप हाईलाइटर अप्लाई करें तो कभी भी फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल ना करें। फ्लैट डिजाइन वाले हाईलाइटर का प्रयोग करनी की गलती ना करें। ध्यान रहे कि हाईलाइटर लगाने के लिए फ्लपी बिग आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें।
ब्रश पकड़ने का तरीका
अक्सर कुछ लड़कियों को हाईलाइटर ब्रश को गलत तरीके से पकड़ते हैं। हाइलाइटर को स्मूद फिनिश के साथ लगाना है तो हमेशा ब्रश को सही एंगल से पकड़ना जरूरी है। ब्रश को हमेशा सेंटर से पकड़ें, जिससे सही एंगल में हाईलाइटर लगाया जाए।
चिकबोन पर लगाएं
जब भी आप हाईलाइटर लगाएं तो गाल के सही हिस्से को चुनें। आंख के नीचे और गालों के ऊपर जिस जगह पर हड्डी होती है, उसे ही चिकबोन बोलते हैं। सबसे पहले आप ब्रश पर हाईलाइटर को हल्का झटक दें फिर सर्कुलर मोशन में लगाएं। ऐसा करने से आपका फेस नेचुरल ग्लो जैसा दिखेगा।
बड़े फोरहेड पर हाईलाइटर कैसे लगाएं
यदि आपका फेस में फोरहेड़ बड़ा है तो हमेशा फोरहेड के दोनों साइड पर घुमाते हुए हाईलाइटर लगाते हैं। यदि आपका फोरहेड छोटा है तो सेंटर में लगाना चाहिए।
पूरी नाक पर हाईलाइटर कभी ना लगाएं
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी हाईलाइटर को पूरी नाक पर ना लगाएं। अगर आपको नेचुरली शाइन जैसा हाईलाइटर का ग्लो चाहिए, तो नाक की टिप और थोड़ा-सा नाक के स्टार्टिंग प्वाइंट यानी दोनों आंख के बीच में नाक पर लगाएं। इसके अलावा, थोड़ा-सा हाईलाइटर चिन पर लगाना चाहिए। इस तरीके से आप फेस पर हाईलाइटर लगाएंगी तो यह ग्लोइंग इफेक्ट देगा।
अन्य न्यूज़












