Beauty Tips: अचानक आए ब्रेकआउट्स से पार्टी मूड खराब, ये स्मार्ट टिप्स देंगे रातोंरात बेदाग निखार

Beauty Tips
Creative Commons licenses

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से आप ब्रेकआउट्स को काफी हद तक शांत कर सकते हैं। हालांकि इन हैक्स को आजमाने से ब्रेकआउट्स पूरी तरह से खत्म नहीं होते हैं, लेकिन इनकी जलन, रेडनेस और सूजन को काफी हद तक शांत किया जा सकता है।

जब भी कोई फंक्शन होता है, तो उस उसकी तैयारियों में लग जाते हैं। लेकिन रात का फंक्शन हो और अचानक से फेस पर ब्रेकआउट्स हो जाए। तो यकीनन यह किसी को अच्छा नहीं लगेगा। क्योंकि यह ऐसा समय होता है, जब हम ब्रेकआउट्स को खुद ब खुद ठीक होने का समय नहीं दे सकते हैं। ऐसे में लगता है कि फंक्शन पर हम खूबसूरत नहीं नजर आएंगे। अगर आपने भी कभी ऐसी स्थिति का सामना किया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से आप ब्रेकआउट्स को काफी हद तक शांत कर सकते हैं। हालांकि इन हैक्स को आजमाने से ब्रेकआउट्स पूरी तरह से खत्म नहीं होते हैं, लेकिन इनकी जलन, रेडनेस और सूजन को काफी हद तक शांत किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: karwa chauth 2025: करवा चौथ पर दमके आपका चेहरा, जैसे आसमान में चांद

बर्फ की कर सकती हैं सिकाई

अगर आपको अचानक से बड़ा और सूजा हुआ ब्रेकआउट्स होता है, तो बर्फ से सिकाई कर सकती हैं। बता दें कि खून की नसों को बर्फ सिकोड़ देता है, जिससे रेडनेस और सूजन काफी हद तक कम हो जाता है। फिर आप इसको मेकअप की मदद से आसानी से छिपा सकती हैं। बर्फ की सिकाई करने के लिए सबसे पहले एक साफ बर्फ का टुकड़ा लेकर उसको मुलायम कपड़े में लपेटें। अब 5 मिनट तक हल्के-हल्के से पिंपल पर दबाएं।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अगर आपको भी अगले दिन किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है, तो आप एलोवेरा जेल की मदद से भी ब्रेकआउट्स को शांत कर सकती हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देने के साथ सूजन को भी कम करता है। ब्रेकआउट्स की वजह से होने वाली रेडनेस भी एलोवेरा जेल से कम होती है। इसके लिए एलोवेरा जेल की एक थिन लेयर ब्रेकआउट्स या पूरे फेस पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। फिर अगली सुबह त्वचा को साफ करें।

ग्रीन टी बैग से करें सिकाई

ब्रेकआउट्स को शांत करने में ग्रीन टी बैग भी मददगार हो सकता है। क्योंकि ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है और इससे त्वचा को ठंडक मिलती है। इसके लिए आप इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग को 10 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इस टी बैग को 10-15 मिनट सीधे पिंपल पर रखें। आप पाएंगी कि पिंपल थोड़ा सूखा और कम लाल है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़