कैस्टर ऑयल बालों के लिए किस तरह से फायदेमंद है?

hair care
कंचन सिंह । May 11 2021 1:06PM

कैस्टर ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते जो न सिर्फ हेयर फॉल को रोकने में मदद करते हैं, बल्कि इसमें मौजूद रिसिनोलेइक एसिड और ओमेगा- 6 एसेंशियल फैटी एसिड्स सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करके बालों के विकास में भी मददगार है और इससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

काले, घने और चमकदार बालों की ख्वाहिश तो हर किसी को होती है, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल में बाल झड़ने और उसके कम ग्रोथ की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होगी, लेकिन उसका कोई खास फायदा नहीं होता। यदि आप अपने बालों को जल्दी काला, घना और चमकदार बनाना चाहती हैं तो कैस्टर ऑयल लगाना शुरू कर दीजिए। ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी इसे बालों के लिए बहुत फायदेमंद मानते हैं।

इसे भी पढ़ें: पतले हैं बाल तो भूलकर भी ना करें यह मिसटेक्स

बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा है

सौदर्य विशेषज्ञों के मुताबिक, कैस्टर ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते जो न सिर्फ हेयर फॉल को रोकने में मदद करते हैं, बल्कि इसमें मौजूद रिसिनोलेइक एसिड और ओमेगा- 6 एसेंशियल फैटी एसिड्स सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करके बालों के विकास में भी मददगार है और इससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं। कैस्टर ऑयल को आप नारियल तेल में मिलाकर लगा सकती हैं और सुबह उठकर शैंपू कर लें। इससे बाल घने और लंबे होंगे।

बेहतरीन कंडिशनर

बालों को मुलायम बनाने के लिए आपको महंगे कंडिशनर पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कैस्टर ऑयल बेहतरीन कंडिशनर का भी काम करता है। इसके लिए कैस्टर ऑयल में एलोवेरा जेल, शहद और नींबू का रस मिलाकर मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और एक घंटे बाद बालों को धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने पर बाल काले, घने और मुलायम बनते हैं।

सफेद बालों की समस्या करें दूर

यदि आप भी चाहती हैं कि समय से पहले आपके बालों पर सफेदी न आए तो आज से ही कैस्टर ऑयल लगाना शुरू कर दीजिए। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं और वह काले व घने बनते हैं।

दोमुहें बालों से छुटकारा

सौंदर्य विशेषज्ञों का भी मानना है कि बालों पर बहुत ज्यादा कॉस्मेटिक्स या स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल दोमुंहे हो जाते हैं। ऐसे में कैस्टर ऑयल आपकी समस्य का काफी हद तक समाधान कर सकता है। इसे नियमित रूप से लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है और बाल जड़ से मजबूत बनते हैं।

इसे भी पढ़ें: त्वचा में निखार के लिए घर में ऐसे बनाएं नींबू के 7 फेस पैक

बालों को चमकदार बनाए

धूल-मिट्टी, प्रदूषण और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों की कुदरती चमक खोने लगती है और आपके बाल रूख व बेजान नज़र आने लगते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कैस्टर ऑयल लगा सकती हैं। यह बालों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और उसकी कुदरती चमक को बरकरार रखता है।

बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, इसलिए त्वचा की तरह ही इनका भी खास ख्याल रखना जरूरी है और कैस्टर ऑयल आपके बालों को पूरा पोषण देता है।

- कंचन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़