दीपिका पादुकोण की तरह पहनें वेस्टर्न वियर, दिखेंगी स्टनिंग

दीपिका पादुकोण ने इस लुक में रेड वेस्टर्न ड्रेस को कैरी किया है और इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स को पेयर किया है। वहीं, इस स्लीवलेस हॉल्टर नेकलाइन आउटफिट के साथ डार्क लिप्स लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। ओपन हेयर वेव्स लुक उनके इस लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा हैं। लेकिन फैन्स उन्हें सिर्फ उनकी एक्टिंग स्किल्स के कारण ही पसंद नहीं करते, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस भी गजब का है। इंडियन वियर हो या वेस्टर्न वियर, हर आउटफिट में वह खुद को बेहद ही डिफरेंट तरीके से स्टाइल करती हैं, जिसके कारण उनका लुक बस देखते ही बनता है। खासतौर से, अगर आपने विंटर्स में वेस्टर्न वियर पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप दीपिका पादुकोण के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। दीपिका जल्द ही फिल्म गहराइयां में नजर आने वाली हैं और इन दिनों मूवी के प्रमोशन के दौरान वह वेस्टर्न वियर में अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दीपिका पादुकोण के कुछ वेस्टर्न वियर्स आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें: विद्या बालन से सीखें स्कर्ट को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना
व्हाइट एंड ब्लैक ब्लेजर ड्रेस
अगर आप किसी पार्टी या खास अवसर पर बेहद ही स्टनिंग अंदाज में वेस्टर्न वियर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में दीपिका पादुकोण की तरह व्हाइट एंड ब्लैक ब्लेजर ड्रेस पहन सकती हैं। दीपिका ने इसके साथ लॉन्ग बूट्स को पेयर किया है। वहीं वेट ब्रेड हेयर लुक और विंग्ड आईलाइनर व पिंक लिप्स लुक काफी अच्छा लग रहा है।
ऑरेंज वेस्टर्न ड्रेस
दीपिका पादुकोण का यह वेस्टर्न वियर लुक देखने में बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। इस लुक में दीपिका ने एसिमेट्रिकल वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल किया है। जिसमें नेकलाइन पर स्लिट लुक बेहद खास लग रहा है। इसके साथ सटल मेकअप और गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। दीपिका ने इसके ब्लैक हील्स और ओपन हेयर वेव्स लुक कैरी किया है।
इसे भी पढ़ें: हिना खान की तरह आप भी पहनिए यह फुटवियर और दिखें स्टनिंग
रेड वेस्टर्न ड्रेस
दीपिका पादुकोण ने इस लुक में रेड वेस्टर्न ड्रेस को कैरी किया है और इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स को पेयर किया है। वहीं, इस स्लीवलेस हॉल्टर नेकलाइन आउटफिट के साथ डार्क लिप्स लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। ओपन हेयर वेव्स लुक उनके इस लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
पिंक गाउन लुक
अगर आप वेस्टर्न वियर में एक सॉफ्ट व ब्यूटीफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप दीपिका पादुकोण के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस बैकलेस गाउन में रफल्स लुक काफी अच्छा लगता है। डायमंड इयररिंग्स ज्वैलरी उनके इस लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। मेकअप दीपिका ने बेहद ही लाइट रखा है और लो बन बनाया है।
तो अब आप दीपिका पादुकोण के किस लुक को रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़