Eye Makeup Tips: मानसून में नहीं फैलेगा आंखों का मेकअप, इन ट्रिक्स से पाएं 'स्मज-फ्री' लुक

Eye Makeup Tips
Creative Commons licenses

बारिश के मौसम में पसीना, चिपचिपाहट और ऑयली स्किन होने के कारण मेकअप ज्यादा समय तक नहीं टिकता है। जिनमें विंग्ड आईलाइनर या शिमरी आईशैडो सबसे पहले खराब होता है। ऐसे में आप इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं।

जब भी बारिश का महीना आता है, तो हमारा काम भी काफी बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमें यह सोचने में समय लग जाता है कि आंखों के मेकअप को कैसे करें। क्योंकि इस मौसम में पसीना, चिपचिपाहट और ऑयली स्किन होने के कारण मेकअप ज्यादा समय तक नहीं टिकता है। जिनमें विंग्ड आईलाइनर या शिमरी आईशैडो सबसे पहले खराब होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से आपका आई मेकअप फ्रेश और स्मज फ्री रहेगा।

पहले प्राइमर लगाएं

आई मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए सबसे जरूरी आई प्राइमर होता है। क्योंकि यह न सिर्फ कलर को अच्छा दिखाता है, बल्कि क्रीजिंग और स्मजिंग से भी बचाता है। इसके लिए आप कोई हल्का और ऑयल फ्री प्राइमर चुन सकती हैं। जिससे की आंखों पर मेकअप अच्छे से टिक सके। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर चुन कर अपनी आंखों पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपका आई मेकअप अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Janmashtami Outfit Ideas: जन्माष्टमी में न्यू लुक के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट एंड टॉप, दिखेंगी खूबसूरत

वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स

मानसून में वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। आप काजल, आईलाइनर या मस्कारा कुछ भी लगाएं, वह सब वॉटरप्रूफ या फिर लॉन्ग लास्टिंग होना चाहिए। नॉर्मल प्रोडक्ट्स की तुलना में जेल, लिक्विड लाइनर और ट्यूबिंग मस्कारा लंबे समय तक टिकता है। वहीं बारिश के मौसम में वॉटकप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करने से यह कम फैलता है। इसलिए आपको आई मेकअप के लिए इन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

मेकअप सेट करें

आईशैडो या लाइनर लगाने के बाद स्पेशल आई मेकअप सेटिंग स्प्रे या फिर हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपका मेकअप लॉक हो जाता है। वहीं पसीने या बारिश में भी यह कम बहेगा। इसलिए मेकअप सेट होने से पहले आपको इन बातों का खास ध्यान रखना पड़ेगा।

सही फॉर्मूला चुनना जरूरी

मानसून में क्रीमी आईशैडो जल्दी फैल सकता है। ऐसे में पाउडर फॉर्मूला ज्यादा बेहतर माना जाता है। लेकिन अगर आप क्रीमी आईशैडो लगाना चाहती हैं, तो उसके ऊपर उसी रंग का पाउडर आईशैडो अप्लाई करें। इससे आपका मेकअप सेट रहेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़