गर्मी में पैरों की बदबू से इस तरह पाएं निजात

home-remedies-to-get-rid-of-smelly-feet
मिताली जैन । May 30 2019 1:55PM

फुटवियर का चयन एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है। जो लोग ऑफिस में काम करते हैं, वह पूरा दिन जूते पहनते हैं। जिसके कारण उनके पैर में पसीना आता है और फिर उसमें बदबू व संक्रमण पैदा होता है।

गर्मी के मौसम में लोगों को सिर्फ चेहरे या अंडरऑर्म्स पर ही पसीना नहीं आता, बल्कि पैरों में भी काफी पसीना आता है, जिसके कारण उनके पैरों से बदबू आने लगती हैं। कई बार यह बदबूदार पैर कई तरह के इंफेक्शन का कारण भी बनते हैं। इसलिए पैरों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि पैरों को पसीने व उसके कारण पैदा हुए बैक्टीरिया से भी दूर रखा जाए। तो चलिए आज हम आपको पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के कुछ असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं−

सही हो फुटवियर

फुटवियर का चयन एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है। जो लोग ऑफिस में काम करते हैं, वह पूरा दिन जूते पहनते हैं। जिसके कारण उनके पैर में पसीना आता है और फिर उसमें बदबू व संक्रमण पैदा होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप फुटवियर का चयन सोच−समझकर करें। अगर आप ऑफिस में जूते पहन रहे हैं तो आपके जूते ऐसे हों, जिसमें आपके पैर सांस ले सकें। साथ ही घर आकर आप चप्पल आदि पहनें। अगर आपके ऑफिस में डेसकोड नहीं है तो आप ऐसे फुटवियर पहनें, जिसमें हवा की आवाजाही आसानी से हो सके।

इसे भी पढ़ें: अंगूर को कीजिए ब्यूटी केयर में शामिल, फिर देखें कमाल

पैरों की सफाई

जिस तरह आप नियमित रूप से अपने चेहरे की सफाई करते हैं, उसी तरह पैरों का भी सही तरह से ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए आप घर वापिस आने के बाद प्रतिदिन किसी तरह के एंटी−बैक्टीरियल साबुन की मदद से पैरों को धोएं। या फिर आप पैरों को कुछ देर के लिए गुनगुने नमक के पानी में भिगोएं और फिर पैरों को वॉश करें। इससे पैरों की गंध दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में निखरी त्वचा के लिए डायट में शामिल करें यह चीज़ें

फुटवियर का रख−रखाव

पैरों की तरह ही फुटवियर भी सही तरह से साफ करना बेहद जरूरी है। दरअसल, जब आप पूरा दिन फुटवियर पहनते हैं तो आपके पैरों के पसीने के कारण फुटवियर में भी बदबू हो जाती है और अगर उसका सही तरह से ख्याल न रखा जाए तो फुटवियर की बदबू के कारण पैरों में से भी स्मेल आने लगती है। इसके लिए आप अपने फुटवियर को डेटॉल के पानी के कुछ देर तक भिगोएं और फिर उसे सूखने के लिए छोड़ दें। जब वह पूरी तरह सूख जाए, तो आप उसे पहनें। अगर आपके पास फुटवियर धोने का समय नहीं है तो आप उसमें बेकिंग सोडा छिड़क दें।

इसे भी पढ़ें: गर्मी की चिलचिलाती धूप से महिलाएं ऐसे रखें बालों का ख्याल

करें स्क्रब

पैरों की डेड स्किन सेल्स निकालने और उसकी सही तरह से देखरेख के लिए पैरों को स्क्रब करना अच्छा विचार है। स्क्रब बनाने के लिए आधा कप शहद, दो टेबलस्पून सिरका और एक नींबू की स्लाइस को एक बड़े कटोरे गुनगुने पानी में डालकर मिक्स करें। अब करीबन दस से पंद्रह मिनट के लिए पैरों को भिगोएं। जब आपके पैर हल्के नरम हो जाएं तो आप एक प्यूमिक स्टोन की मदद से सर्कुलर मोशन में अपने पैरों को स्क्रब करें। इसके बाद पैरों को पानी से साफ करके उसे सूखने दें। अंत में पैरों पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाना न भूलें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़