Vitamin E Capsule Benefits: गर्मियों में विटामिन ई कैप्सूल का इस तरह से करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

आज हम आपको विटामिन ई कैप्सूल के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे फेस पर होने वाली समस्याएं कम हो सकती हैं। अगर हमारे फेस पर एक भी फूंसी हो जाए, तो इससे फेस की खूबसूरती पर असर पड़ता है।
विटामिन ई कैप्सूल
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें, तो विटामिन ई कैप्सूल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। लेकिन आपको डायरेक्ट इसे अपने फेस पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। विटामिन ई कैप्सूल को फेस पैक में शामिल करके लगा सकती हैं। इसके लिए आप घर पर फेस पैक बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin Care: एजिंग स्किन की केयर कर सकती है सौंफ, बस इन तरीकों से करें इस्तेमाल
ऐसे बनाएं विटामिन ई से फेस पैक
विटामिन ई से फेस पैक बनाने की लिए सबसे पहले एक कंटेनर में चावल का आटा निकाल लें। फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल और थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें। अब इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाएं और 20 मिनट तक फेस पर अप्लाई करें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
इन बातों का रखें खास ध्यान
बता दें कि विटामिन ई से बना यह फेस पैक आप सप्ताह में दो से तीन बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा। हालांकि ध्यान रखें कि इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपने फेस को अच्छे से धोकर सुखा लें और फिर इस फेस पैक को अप्लाई करें।
अन्य न्यूज़












