Hair Care: महंगे हेयर प्रोडक्ट्स को छोड़िए, कलर्ड बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये सीरम

serum
Image Credit- pexels
मिताली जैन । Jul 6 2025 7:25AM

एक अच्छा हेयर सीरम बालों में चमक और स्मूदनेस वापस लाता है। साथ ही साथ, कलर को जल्दी फेड होने से भी बचाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कलर्ड हेयर के लिए सीरम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं।

अक्सर अपने लुक को चेंज करने के लिए हम सभी बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। कभी एक नया हेयरकट तो कभी बालों को कलर करना हमें काफी अच्छा लगता है। एक बार जब बालों को कलर कर दिया जाता है तो पूरा लुक इंस्टेंट चेंज हो जाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कलर्ड हेयर देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ ऐसे बालों को बेहतर तरीके से केयर करने की जरूरत होती है। दरअसल, कलर, ब्लीच या हाइलाइट्स में जो केमिकल्स होते हैं, वो बालों को रूखा व बेजान बना देते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि बालों की स्मूथनेस को बनाए रखने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाए।

एक अच्छा हेयर सीरम बालों में चमक और स्मूदनेस वापस लाता है। साथ ही साथ, कलर को जल्दी फेड होने से भी बचाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कलर्ड हेयर के लिए सीरम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: Chunari Print Saree: वॉर्डरोब में शामिल करें चुनरी प्रिंट वाली साड़ियां, दिखेंगी खूबसूरत और स्टाइलिश

हेयर सीरम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए  

- 2 टेबलस्पून आर्गन ऑयल 

- 1 टेबलस्पून जोजोबा ऑयल

- 1 टेबलस्पून नारियल तेल  

- 5 बूंद विटामिन ई ऑयल 

- 5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 

- 3 बूंद रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल 

हेयर सीरम कैसे बनाएं

- एक छोटा कांच का ड्रॉपर वाला डार्क कलर बॉटल लें। 

- अब इसमें आर्गन, जोजोबा और नारियल तेल डालें। 

- फिर इसमें विटामिन ई और एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालें।

- बॉटल बंद करके अच्छे से हिलाएं ताकि सब अच्छे से मिक्स हो जाए।

- इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें।

हेयर सीरम कैसे लगाएं-

- हेयर सीरम लगाने के लिए सिर्फ 2-3 बूंद सीरम हथेली में लें। 

- हाथों से रगड़कर थोड़ा गर्म करें और फिर बालों के मिड-से लेकर एंड्स तक लगाएं।

- हल्के गीले या सूखे बालों पर लगाएं।

- अगर लीव-इन सीरम की तरह लगा रहे हैं, तो आप इसे स्कैल्प पर ना लगाएं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़