अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो मेकअप के दौरान यह बातें ध्यान रखें

if-your-skin-is-sensitized-then-keep-this-in-mind-during-makeup
मिताली जैन । Feb 11 2019 12:53PM

आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर सेंसेटिव स्किन की महिलाएं मेकअप के दौरान होने वाली परेशानी को काफी हद तक कम कर सकती हैं।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मेकअप किसी भी स्त्री की खूबसूरती में चार−चांद लगा देता है। लेकिन अगर किसी महिला की स्किन सेंसेटिव होती है तो उसे मेकअप के दौरान भी काफी परेशानी होती है या यूं कहें कि मेकअप ही उसके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर सेंसेटिव स्किन की महिलाएं मेकअप के दौरान होने वाली परेशानी को काफी हद तक कम कर सकती हैं−

इसे भी पढ़ेंः सर्दी के मौसम में फटी हुई एड़ियों का इस तरह करें इलाज

साफ करें ब्रश

हमेशा मेकअप के बाद और मेकअप शुरू करने से पहले ब्रश को क्लीन करना न भूलें। दरअसल, ब्रश में मौजूद मेकअप के छोटे−छोटे कण, गंदगी व बैक्टीरिया सेंसेटिव स्किन में खुजली व इरिटेशन का कारण बन सकती है। इसलिए ऐसी महिलाओं को हमेशा ही अपने मेकअप प्रॉडक्ट का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

इस्तेमाल करें प्राइमर व फाउंडेशन

मेकअप को बेस देने के लिए वैसे तो महिलाएं फाउंडेशन व प्राइमर का प्रयोग करती हैं लेकिन अगर किसी महिला की स्किन सेंसेटिव हो तो भूल से भी यह स्टेप स्किप न करें। यह आपकी स्किन को एक प्रोटेक्टिव शील्ड प्रदान करता है। बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन टोन के अनुसार इसका चयन करें और फेस पर अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। 


इसे भी पढ़ेंः सर्दी में गाजर खाना सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी होता है लाभकारी

अगर आंखें हो सेंसेटिव

मेकअप के दौरान आंखों पर विशेष ध्यान दिया जाता है, लेकिन आपकी स्किन के साथ−साथ आंखें भी सेंसेटिव हैं तो आईमेकअप पर खासा ध्यान दें। उदाहरण के तौर पर, मेकअप करने से आधा घंटा पहले आई डॉप अवश्य डालें। साथ ही कभी भी काजल या लाइनर को इनर आईज पर अप्लाई न करें। इससे भले ही आंखें खूबसूरत दिखती हों लेकिन सेंसेटिव आईज में इसके चलते खुजली व आंखों में पानी आने की समस्या हो सकती है। बेहतर होगा कि आप आंखों के बाहरी हिस्से पर काजल अप्लाई करें। इतना ही नहीं, आईशैडो का इस्तेमाल करते समय भी शिमरी, ग्लिटरी व पाउडर शैडो का प्रयोग करने से बचें। इसके स्थान पर क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः डार्क लिपस्टिक लगाने से पहले इन बड़ी बातों का जरूर रखें ध्यान

रिमूव करें मेकअप 

मेकअप करने के साथ−साथ उसे उतारना भी उतना ही जरूरी है। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को मेकअप अवश्य उतारना चाहिए, वरना इससे आप समय से पहले तो बूढ़ा दिखने लगती हैं ही, साथ ही स्किन की भी कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़