ऑयली स्किन के लिए बेहद काम के हैं यह होममेड स्क्रब

know-about-some-homemade-scrubs-for-oily-skin
मिताली जैन । May 13 2019 2:52PM

कॉफी एक बेहतरीन स्क्रब मानी जाती है। यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे स्किन पर गजब का ग्लो आता है। इसकी मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पहले एक टेबलस्पून कॉफी ग्राउंड्स लेकर उसमें एक चम्मच दही मिक्स करें।

गर्मी का मौसम शुरू होते ही ऑयली स्किन पर चिपचिपापन, गंदगी व संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरत होती है कि ऑयली स्किन की अतिरिक्त देखभाल की जाए। अमूमन देखने में आता है कि ऑयली स्किन के लोग अतिरिक्त ऑयल को दूर करने के लिए फेसवॉश का तो प्रयोग करते हैं, लेकिन स्किन को एक्सफोलिएट करने की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता। जिससे त्वचा की भीतर से सफाई ही नहीं हो पाती। तो चलिए आज हम आपको ऑयली स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कुछ केमिकल रहित होममेड स्क्रब के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: अपनी त्वचा में चाहते हैं निखार, कीवी का करें ऐसे इस्तेमाल

खीरा स्क्रब

तपती धूप में खीरा तन मन को ठंडक पहुंचाता है। ऐसे में आप इसकी मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए पहले खीरा लेकर उसे कद्दूकस करें। अब अपनी स्किन को पहले वॉश करें। अब कद्दूकस किए हुए खीरे को अपनी स्किन पर लगाकर चार से पांच मिनट तक मसाज करें। अंत में ठंडे पानी से चेहरा धोएं। आप सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


कॉफी स्क्रब

कॉफी एक बेहतरीन स्क्रब मानी जाती है। यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे स्किन पर गजब का ग्लो आता है। इसकी मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पहले एक टेबलस्पून कॉफी ग्राउंड्स लेकर उसमें एक चम्मच दही मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर करीबन एक−दो मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसे करीबन पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें। वैसे आप चाहें तो दही के स्थान पर शहद का प्रयोग भी कर सकते हैं।

ओटमील स्क्रब

ओटमील की मदद से स्क्रब बनाने के लिए एक टेबलस्पून ओटमील लेकर उसमें एक टेबलस्पून दही व एक टेबलस्पून शहद मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। अब अपने हाथों को गीला करें और हल्के हाथों से स्किन को सर्कुलर मोशन में स्क्रब करना शुरू करें। करीबन दो से तीन मिनट तक ऐसा करें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें। 

इसे भी पढ़ें: गर्मी की चिलचिलाती धूप से महिलाएं ऐसे रखें बालों का ख्याल

कीवी स्क्रब

ऑयली स्किन के लिए कीवी का प्रयोग काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए एक कीवी को मैश करके उसमें दो चम्मच चीनी व दो से तीन बूंदे ऑलिव ऑयल की मिक्स करें। अब इसे स्किन पर लगाकर दो से तीन मिनट के लिए स्क्रब करें। अब स्किन को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन साफ करें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़