एक बार शर्ट फोल्ड करने की ये निंजा टेक्निक जान लीं, तो बैंग में रखने या आलमारी में आसानी से नहीं होगी खराब

folding shirts
Unsplash

अगर आप शर्ट को फोल्ड करने की यह निंजा टेक्निक जान गए, तो इसे आप मिनटों में मोड़कर रख सकते हैं। फिर आप शर्ट को आलमारी हो या ट्रैवल बैग में आराम से रख सकते हैं, इस तरह से शर्ट को फोल्ड करके रखने से ना तो शर्ट सिकुड़ेगी और ना ही इसकी फोल्ड खराब होगी।

अक्सर होता है कि बड़ी मुश्किल से हम सभी शर्ट को फोल्ड करके आलमारी या बैंग में रखते हैं, तो शर्ट की बनावट थोडी सी बिगड़ जाती है या फिर कॉम्प्लिकेटेड होती है। जिस वजह से इसको तय करके रखना या फिर आयरन करना भी मुश्किल हो जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर शर्ट को आयरन करके फोल्ड करके रखें तो उठाने के चक्कर में इनकी फोल्ड बिगड़ जाती है और फिर से समेटना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप शर्ट को फोल्ड करने की यह निंजा टेक्निक जान गए, तो इसे आप मिनटों में मोड़कर रख सकते हैं। फिर आप शर्ट को आलमारी हो या ट्रैवल बैग में आराम से रख सकते हैं, इस तरह  से शर्ट को फोल्ड करके रखने से ना तो शर्ट सिकुड़ेगी और ना ही इसकी फोल्ड खराब होगी।

शर्ट को फोल्ड करने का आसान तरीका

- सबसे पहले आप शर्ट को पूरा फैला लें। इसके बाद शर्ट को बीच से आधी जगह से मोड़कर नीचे वाले हिस्से को ऊपर कॉलर के पास तक ले जाकर रख दें।

- इसके बाद बाजुओं को मोड़ते हुए अपोजिट निचली तरफ ले जाएं और इसी तरह से दूसरी स्लीव को भी नीचे की तरफ ले जाएं। इस तरह से दोनों शर्ट की स्लीव में क्रॉस बन जाएगा।

- अब फोल्ड हुए शर्ट के कॉलर के सीध में शर्ट को एक हिस्से से फोल्ड कर लें। इस तरहसे आप दूसरे साइड से भी शर्ट के कॉलर की सीध में एक हिस्से को फोल्ड कर लीजिए।

- फिर से शर्ट को हाफ मोड़कर फैब्रिक को शर्ट के कॉलर में बैक साइड पर टक कर लें। इस आसान तरीके से आपकी शर्ट फोल्ड हो जाएगी और आप इसे कहीं भी आसानी से रख सकते हैं। ट्रैवल के लिए जाते वक्त बैग में रखें या फिर रोजमर्रा में शर्ट को फोल्ड करके आलमारी में रख सकते हैं। इस तरीके से आप फटाफट और आसानी से शर्ट को तय कर सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़