Holi Party Styling Guide: होली पार्टी पर खुद को ऐसे दिखाएं स्टाइलिश और खूबसूरत, सभी करेंगे आपकी तारीफ

होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं बल्कि इस दौरान लोग अच्छे से तैयार होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस होली पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन होली लुक्स और फैशन टिप्स देने जा रहे हैं।
बता दें कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं बल्कि इस दौरान लोग अच्छे से तैयार होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस होली पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ बेहतरीन होली लुक्स और फैशन टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके लुक को बेहद खास बना देंगे।
इसे भी पढ़ें: Latest Saree Designs: ऑफिस या इवेंट में पाना चाहती हैं सिंपल और क्लासी लुक तो वियर करें ये प्रिंटेड साड़ियां, लगेंगी खूबसूरत
सफेद आउटफिट
वैसे तो होली रंगों का त्योहार है, लेकिन इस मौके पर सफेद रंग के कपड़े आप पर एकदम परफेक्ट लगेंगे। सफेद अनारकली सूट या कुर्ता-चूड़ीदार को रंगीन दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। वहीं ध्यान में रखें कि होली पर लिनेन या कॉटन के कपड़े पहनें। जिससे कि होली के रंग आसानी से निकल जाएं।
इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट
प्लाजो और क्रॉप टाप या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं। वहीं आप जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता या शॉर्ट जैकेट पहनें। इससे आपका लुक काफी स्मार्ट लगेगा। इसमें आप कंफर्टेबल फील करेंगी और होली पार्टी में आपका लुक भी अलग लगेगा।
ब्राइट एंड वाइब्रेंट लुक
आप चाहें तो सफेद आउटफिट की बजाय गुलाबी, हरा, पीला या फिर नारंगी जैसे ब्राइट कलर पहन सकती हैं। वहीं रंग-बिरंगे स्कार्फ या दुपट्टे से अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
अन्य न्यूज़