Tanchoi साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइंस बना देंगे आपके लुक को बोल्ड, दिखेंगे गॉर्जियस

blouse designs
Instagram

आजकल तनचोई साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस तरह की साड़ी में बेहद खूबसूरत डिजाइन और कलर आते हैं। जिसको आप वेडिंग सीजन में अलग-अलग ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

साड़ी पहनने का शौक हर महिला को होता है और साड़ियां फेस्टिवल सीजन और शादियों में सबसे ज्यादा पहनी जाती है। इसलिए इसी समय में हमेशा फैशन ट्रेंड चेंज होता है और नए डिजाइन की साड़ियां मार्केट में आती हैं। इसकी खरीददारी के लिए महिलाएं मार्केट से जाकर अलग-अलग डिजाइन को देखकर खरीदती हैं। जिससे जब आप इसको स्टाइल करें तो हर कोई आपकी तारीफ करें। बता दें कि आजकल तनचोई साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस तरह की साड़ी में बेहद खूबसूरत डिजाइन और कलर आते हैं। जिसको आप वेडिंग सीजन में अलग-अलग ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस साड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि आप किस तरह के ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं।

क्या होती है तनचोई साड़ी

तनचोई बुनाई की एक ऐसी तकनीक है, जिसमें एक से अधिक रंगों को साथ में लेकर बुनाई की जाती है। लेकिन यह आपको एक रंग में भी मिल जाती है। इसकी खासियत यह होती है कि इसे किसी भी फैब्रिक पर किया जाता है। सिल्क या साटन में इस तरह के बुनाई वाला पैटर्न आपको सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। यह वर्क प्रिंट पैटर्न स्टाइल में होता है। जिससे यह ज्यादा उभरकर नहीं आता है, जिससे साड़ी और भी अच्छी लगती है।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दियों में ऐसे करें स्किन केयर रूटीन तो खिला-खिला रहेगा चेहरा, ऐसे रखें ख्याल

ब्रालेट ब्लाउज

बता दें कि आप तनचोई साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसे आपको डिजाइन भी करवाने की जरूरत नहीं होगी। आप इसको साड़ी के कलर से मैच करके पहन सकती हैं या फिर बॉर्डर डिजाइन के हिसाब से मैच मिला सकती हैं। इसको साड़ी के साथ स्टाइल करने पर स्टाइलिश लुक मिलेगा।

सिल्क फैब्रिक

वहीं अगर आप रॉलय लुक पाना चाहती हैं, तो आपको सिल्क फैब्रिक से बने ब्लाउज को वियर करना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज पहनने से आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इसके लिए आपको सिल्क फैब्रिक लेना है, तो आप अपनी पसंद के डिजाइन वाले ब्लाउज को तैयार करवाना है। इस तरह से आपका लुक और भी अधिक खूबसूरत नजर आएगा। आप चाहें तो मार्केट से इस तरह के ब्लाउज को रेडीमेड भी खरीद सकते हैं।

साटन फैब्रिक

अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं, तो साटन फैब्रिक के ब्लाउज को तनचोई साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ काफी अच्छे लगेंगे। इसमें आप सिंपल डिजाइन को क्रिएट कराएं। नेकलाइन को थोड़ा डीप क्रिएट करें, इससे आपका लुक काफी अच्छे लगेगा। इससे आपका लुक काफी सुंदर नजर आएगा और मार्केट में आपको इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड डिजाइन में भी मिल जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़