DDA की 1732 पदों पर भर्ती: परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू, जानें कब है आपकी परीक्षा

DDA Exam Date 2025
Pixabay

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 1732 पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें ग्रुप-ए, बी और सी के पद शामिल हैं। परीक्षा 16 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी, और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से ग्रुप-ए, बी और सी लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवार ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके लिए आप डीडीए की आधिकाारिक वेबसाइट पर जाए एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। डीडीए की ओर से ग्रुप-ए,बी और सी लिखित परीक्षा 16 दिसंबर से 03 जनवरी, 2026 के बीच आयोजित कराई जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

डीडीए की तरफ से ग्रुप-ए, बी और सी के कुल 1732 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। स्टेज-1 परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 2 घंटे तक चलेगी। इस परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर आदि विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़