स्किन प्रॉब्लम को दूर करता है टोनर, जानें कैसे और कब इसका इस्तेमाल करें

Toner
Pixabay

कितना भी बिजी लाइफस्टाइल हो लेकिन स्किन केयर करना भी काफी जरुरी है। स्किन केयर में फेस टोनर काफी जरुरी होता है। आइए आपको बताते हैं कब और कैसे यूज करें और इससे स्किन के फायदे।

भागदौड़ भारी जिंदगी में हम सभी स्किन का ध्यान रखना भील ही जाते हैं। ऐसे में अपनी स्किन का ध्यान देना काफी जरुरी है। यदि स्किन केयर रुटीन सही है तो आप फ्लॉलेस स्किन पा सकते हैं। इसलिए अपने स्किन केयर में क्लिंजर, टोनर और मॉइश्चराइजर चेहरे नमी देने के साथ मुलायम बनाता है। इतना ही नहीं, फेस टोनर पीएच संतुलन में मदद करता है छिद्रों को निखारने और स्किन में कसाव लाने में मदद करता है। यदि आप रोजाना के स्किन केयर में टोनर का यूज करते हैं, तो कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।

फेस टोनर के फायदे

- स्किन केयर में टोनर का यूज करना सबसे बेहतरीन माना जाता है। ये स्किन से एक्सट्रा गंदगी और मेकअप के अवशेषों को हटाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आप तैलीय स्किन और ब्लैहेड्स से बचा सकते हैं।

- इतना ही नहीं, फेस टोनर लगाने से आपकी स्किन के पीएच को बैलेंस कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से मुंहासों के निशान, भरे हुए छिद्रों और खुरदुरे धब्बों को हटाने में मदद करता है। 

- फेस टोनर को चेहरे पर लगाने से स्किन को मॉइस्चराइजर को ज्यादा हटाने में मदद करता है, ये मेकअप और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है।

- सही टोनर के लगाने से आपके चेहरे को हेल्दी चमक पाने में मदद कर सकता है। ये स्किन टोन को भी बेहतर करता है।

कैसे और कब यूज करें

फेस टोनर को आप सुबह या रात के समय यूज करना चाहिए। रोजाना सुबह के समय लगा सकते हैं, यह आपकी स्किन को सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर के लिए तैयार करता है और रात में इसे लगाने पर एक्सट्रा तेल और अशुद्धियों को हटाता है। इसको लगाने के लिए आप कॉटन पैड या अपने हाथों से लगाएं। टोनर को अपनी स्किन पर धीरे से थपथपाएं। फेस टोनर को पलकों और होठ जैसी सेंसेटिव हिस्सों पर लगाने से बचें। लेकिन ध्यान रखें कि कुछ मिनटच तक चेहरे को न छुए और इसे स्किन को सोखने दें। इसके बाद आप सीरम या मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़