Fashion Tips: देसी लुक में लगाना है ग्लैमर का तड़का तो बैकलेस ब्लाउज हैं बेस्ट ऑप्शन

Fashion Tips
creative common license

अपने लुक की स्टाइलिंग के लिए बॉडी टाइप के साथ ही आउटफिट के पैटर्न का भी ख्याल रखना होता है। लेकिन आजकल डोरी वाले ब्लाउज काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। हम आपको डोरी वाले ब्लाउज के कुछ डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं।

अपने लुक की स्टाइलिंग के लिए बॉडी टाइप के साथ ही आउटफिट के पैटर्न का भी ख्याल रखना होता है। साड़ी हो, लहंगा हो या फिर शरारा के साथ ब्लाउज कैरी किया जाता है। वैसे तो साड़ी के साथ कई तरह डिजाइन वाले ब्लाउज पहने जाते हैं। लेकिन आजकल डोरी वाले ब्लाउज काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको डोरी वाले ब्लाउज के कुछ डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी कर आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

बैककेस डोरी ब्लाउज डिजाइन

अगर आप भी बोल्ड लुक कैरी करने में कंफर्टेबल हैं, तो आप बैकलेस स्टाइल ट्रिपल डोरी डिजाइन के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। हालांकि इस तरह के ब्लाउज में हैवी लटकन नहीं लगवानी चाहिए। इस तरह के ब्लाउज में आप हल्के डिजाइन या कपड़े से बने लटकन लगवा सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Hair Style: गाउन पर सेलिब्रिटी की तरह बनाएं हेयर स्टाइल, सबसे खूबसूरत दिखेंगी आप

बो स्टाइल डोरी ब्लाउज डिजाइन

आजकल बो डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी नॉर्मल डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन से बोर हो गई हैं। तो आप अपने ब्लाउज में बो डिजाइन वाली डोरी लगवा सकती हैं। ज्यादातर साटन कपड़े के साथ इस तरह का डिजाइन ज्यादा अच्छा लगता है।

डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको भी हाफ बैकलेस नेकलाइन अच्छा लगता है। तो आप अपनी मर्जी का कोई भी डिजाइन बनवाकर आप डबल डोरी डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप थोड़ा हैवी लटकन भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही किनारे पर लेस भी लगवा सकती हैं।

जिग-जैग स्टाइल ब्लाउज डिजाइन 

कई महिलाएं लंबी डोरी को शू लैस डिजाइन में बांधना पसंद करती हैं। जिग-जैग डिजाइन वाला डोरी ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करता है। कॉटन के फैब्रिक में आप इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज में आप हैवी लटकन भी स्टाइल करवा सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़