Winter Lip Care: फटे होंठों को कहें Bye-Bye, घर पर बनाएं ये असरदार केसर-ग्लिसरीन बाम

Winter Lip Care
प्रतिरूप फोटो
AI Generated

सर्दियों में फटे होंठों की समस्या से निजात पाने के लिए घर पर केसर और ग्लिसरीन का लिप बाम बनाना एक कारगर उपाय है। यह बाम केसर के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से होंठों को ठीक करता है और ग्लिसरीन की मदद से नमी को लॉक करके उन्हें मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है।

सर्दियों के मौसम में फटे होंठों की समस्या से लोग ज्यादा परेशान रहते हैं। सर्द हवाओं के कारण हमारे होंठों पर अधिक प्रभाव देखने को मिलता है। पूरा शरीर तो ढक जाता है फेस कवर नहीं करपाते हैं, जिससे शुष्क हवाएं होंठों की नमी छीनकर इन्हें ड्राई बना देते हैं और होंठ फटने भी लगते हैं। इसके अतिरिक्त स मौसम में लोगों को प्यास कम लगती है ऐसे में डिहाइड्रेशन की वजह से हमारे होंठ फटने लगते हैं। इतना ही नहीं, कई बार हम होंठों को बार-बार चाटते हैं और इससे ये और फटने लगते हैं और ये सिलसिला बना रहता है। इसलिए आप भी फटे होंठों के लिए केसर-ग्लिसरीन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि फटे होंठो को हाइड्रेट करने के साथ ही इसमें ग्लो भी लाता है। आइए आपको बताते हैं केसर और ग्लिसरीन होंठों के लिए किस प्रकार से फायदेमंद हैं।

घर पर कैसे बनाएं केसर-ग्लिसरीन बाम

- सबसे पहले 2 छोटे चम्मच कैरियर ऑयल के रुप में नारियल तेल लें।

- इसके बाद 1/2 छोटा चम्मच ग्लिसरीन लेकर नारियल तेल में मिला लें

- इसमें एक चुटकी केसर डाल लें।

- अब इसमें विटामिनकैप्सूल खोलकर मिला लें।

- इन सबको मिलाने के बाद इसे एक कटोरी में रख लें।

- अब डबल बॉयलर मेथेड को अपनाते हुए एक बर्तन में पानी को उबाल लें और उबलते पानी के बर्तन के ऊपर एक प्लेट डालकर इस कटोरी को रख लें और फिर ढ़क दें।

- कुछ मिनटों के बाद ही इसे अच्छी तरह से पकने दें जब तक कि इससे भाप न निकलने लगें।

- फिर इस लिक्विड मिश्रण को किसी साफ लिप बाम कंटेनरों में डालें और ठंडा होकर जमने दें।

- अब कमरे के तापमान पर इसे ठंडा होने दें या पूरी तरह जमने के लिए 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

- फिर इसको इस्तेमाल करें।

केसर-ग्लिसरीन बाम के फायदे

केसर और ग्लिसरीन से बना लिप बाम त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। केसर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण फटे और सूखे होंठों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। इसमें पाए जाने वाले क्रोसिन और क्रोसेटिन जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाते हैं, जिससे होंठ मुलायम बने रहते हैं और समय से पहले रूखापन या बेजानपन नहीं आता। वहीं ग्लिसरीन त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है और होंठों को लंबे समय तक हाइड्रेटेडमॉइस्चराइज रखता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़