अप्रैल 2017 में रिलीज होगी ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’
[email protected] । Aug 5 2016 5:09PM
एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ’’बाहुबली’’ का दूसरा भाग 28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस आशय की घोषणा की।
मुंबई। एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ’’बाहुबली’’ का दूसरा भाग 28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करण जौहर ने घोषणा की है कि एए फिल्म्स के साथ उनका धर्मा प्रोडक्शन्स ’’बाहुबली- द कन्क्लूजन’’ का भी वितरण करेगा। करण ने फिल्म के पहले भाग के हिंदी संस्करण का वितरण किया था।
करण जौहर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘धर्मा प्रोडक्शन्स और एए फिल्म्स एक फिर फिर से प्रतिभावान एसएस राजामौली की फिल्म से जुड़कर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’’ उन्होंने लिखा, ''फिल्म ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।’’ ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना, अनुष्का शेट्टी हैं। बहुचर्चित सवाल ’कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? का जवाब इस फिल्म में मिलेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़