दिल्ली के स्कूल कब होंगे बंद? किस दिन से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां, जानें पूरा शेड्यूल

winter holidays in delhi
ANI

दिल्ली के स्कूलों की 2025-2026 की सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू नहीं होंगी, बल्कि 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक चलेंगी। वायु प्रदूषण के कारण पहले से बंद चल रहे स्कूलों को ध्यान में रखते हुए, सरकार बच्चों की सुरक्षा हेतु 10,000 एयर प्यूरीफायर भी स्कूलों में लगवाएगी।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बीते कई दिनों से प्राइमरी स्कूल बंद है। गौरतलब है कि कई इलाकों में एयर क्वालिटी इडेंक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। जिसके बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर आंगनवाड़ी सेंटर और नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस बीच, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स विंटर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां कब से शुरु होने वाली हैं।

दिल्ली स्कूल विंटर वेकेशन कब से है?

वैसे तो 25 दिसंबर को क्रिसमस डे की छुट्टी रहती है। इसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार है। ऐसे माना जा रहा है कि सर्दी की छुट्टियां इन्हीं दिनों में रह सकती हैं, जबकि ऐसा नहीं है। गौरतलब है कि 1 जनवरी 2026 से दिल्ली के स्कूलों की छुट्टी शुरु होगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई है आधिकारिक एकेडमिक कैलेंडर पूरे साल में स्कूलों की छुट्टियों की तारीखें दी गई हैं। कैलेंडर में सर्दी की छुट्टियां तारीख दी गई है, जिसमें साफ लिखा है कि सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी 2026 से शुरु होंगी।

15 दिन तक दिल्ली के स्कूल बंद रहेंगे

विंटर वेकेशन के कारण दिल्ली के सभी निजी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। सभी कक्षाओं के लिए विंटर वैकेशन 1 जनवरी 2026 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक रहेगा। हालांकि, वायु प्रदूषण की स्थिति या अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए छुट्टियों के कार्यक्रम में बदलाव भी संभव है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें और स्कूल प्रशासन के संपर्क में बने रहें।

दिल्ली सरकार स्कूलों में लगवाएगी 10,000 एयर प्यूरीफायर 

दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के लेवल के चलते सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जरुरी फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि प्राइमरी स्कूल री-ओपन होने से पहले स्कूलों में एयर प्यूरीफायर जरुर लगाए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली सरकार ने 10,000 एयर प्यूरीफायर बांटना शुर कर दिया है। बता दें कि, यह वितरण शहर के ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों के स्कूलों को प्राथमिकता देगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़