अमेरिका के सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी ‘देवदास’, ‘वीर-जारा’

[email protected] । Mar 28 2017 1:39PM

अमेरिका के सिनेमाघरों में आने वाले महीनों में बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी और इसकी शुरूआत जुलाई महीने में शाहरूख खान-ऐश्वर्या राय अभिनीत ‘देवदास’ से होगी।

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के सिनेमाघरों में आने वाले महीनों में बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी और इसकी शुरूआत जुलाई महीने में शाहरूख खान-ऐश्वर्या राय अभिनीत ‘देवदास’ से होगी। ‘सिनेमा कॉन’ की शुरूआत के मौके पर फैथम द्वारा बताया गया कि इस साल दो फिल्में दिखाई जाएंगी और अगले साल छह फिल्मों सिने प्रेमियों के लिए होंगी।

‘देवदास’ के अलावा दूसरी फिल्म के तौर पर इस साल ‘वीर-जारा’ दिखाई जाएंगी। इस फिल्म में शाहरूख, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ने प्रमुख भूमिका निभाई है।फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों और टिकटों के बारे में जानकारी जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़