‘स्टार किड्स’ को अपनी एक पहचान बनानी चाहिए: करण जौहर

''Star Kids'' should make an identity: Karan Johar
[email protected] । Jun 11 2018 5:58PM

फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि जब भी वह किसी ‘स्टार किड’ को लॉन्च करते हैं तो उनकी सोच यही होती है कि वे (बच्चे) अपने नाम से अलग अपनी एक पहचान बनाए।

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि जब भी वह किसी ‘स्टार किड’ को लॉन्च करते हैं तो उनकी सोच यही होती है कि वे (बच्चे) अपने नाम से अलग अपनी एक पहचान बनाए। करण फिल्म ‘धड़क’ से मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को लॉन्च कर रहे हैं, जो मराठी फिल्म ‘सैराट’ पर आधारित है। नए प्रतिभाशाली चेहरे एवं ‘स्टार किड ’ को लॉन्च करने के पीछे उनकी सोच पर किए सवाल के जवाब में करण ने कहा, ‘‘वे अपने नाम से आगे अपनी एक अलग पहचान बनाएं। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी भी।’’

अदाकारा कंगना रनौत के उनको ‘भाई - भतीजावाद का अगुवाईकर्ता’ बताने के बाद शुरू हुई बहस पर निर्माता ने कहा, ‘‘इन दिनों, मेरे नाम पर कई बहस चल रही हैं, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि नाम के पीछे भी जुनून और कड़ी मेहनत होती है। कैमरे के आगे आना , मीडिया के सामने आना आसान नहीं होता। ’’।उन्होंने कहा , ‘‘ एक शब्द है (भाई - भतीजावाद) जो दो साल तक चला। मैं इस विषय पर बात नहीं करना चाहूंगा क्योंकि ऐसा कर मैं भी उसका प्रचार करूंगा। मैं बस यह कहना चाहूंगा कि वे लोग केवल अपने नाम से नहीं है बल्कि अपनी कड़ी मेहनत के दम से हैं। ’’

फिल्म ‘धड़क’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर करण ने यह बयान दिया। फिल्म में जाह्नवी और इशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘धड़क’ 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़