फिल्म 'रंगीला' के 25 साल पूरे, रेडियो नशा पर जुटेंगे स्टार कास्ट

Rangeela
अंकित सिंह । Sep 16 2020 8:30PM

रंगीला के 25 साल पूरे होने पर इस फिल्म के स्टार कास्ट ने रेडियो नशा से खुलकर बात की जिसे आप शुक्रवार को शाम 4:00 बजे रेडियो नशा पर 'रेडियो की हीरोइन रोहिणी' के साथ आप सुन सकते हैं।

जब-जब 90s के दौर के फिल्मों की बात होगी तो 'रंगीला' का नाम जरूर लिया जाएगा। 'रंगीला' एक ऐसी फिल्म है जिसने रातो रात कई कलाकारों को सुपरस्टार बना दिया। कम बजट की फिल्म लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई। 8 सितंबर को रंगीला के 25 साल पूरे हो गए लेकिन आज भी इस फिल्म को लोग बड़े चाव से देखते हैं। आज भी यह फिल्म लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है, और आज भी हम इस फिल्म की चर्चा करते है। रंगीला के 25 साल पूरे होने पर इस फिल्म के स्टार कास्ट ने रेडियो नशा से खुलकर बात की जिसे आप शुक्रवार को शाम 4:00 बजे रेडियो नशा पर 'रेडियो की हीरोइन रोहिणी' के साथ आप सुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अब अभिनेता प्रकाश राज ने कसा कंगना पर तंज, ट्वीटर पर तस्वीर साझा कर किया यह सवाल!

इस इंटरटेनमेंट चैट में आपके साथ होंगे सुपरस्टार आमिर खान, जैकी श्रॉफ, संगीतकार एआर रहमान, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा। यह सभी इस फिल्म को लेकर रोहिणी के साथ अपनी यादें साझा करेंगे। राम गोपाल वर्मा, ए आर रहमान और उर्मिला मातोंडकर के लिए यह फिल्म वरदान साबित हुई जो रातो रात यह कलाकार स्टार बन गए। इनके चर्चे गली-गली में होने लगे। फिल्म के डायलॉग तो इतने पॉपुलर हो गए आज भी लोग अपनी बातों में उसका जिक्र कर ही जाते हैं। रंगीला से उर्मिला मातोंडकर रातों-रात बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं तो राम गोपाल वर्मा को इस फिल्म में बॉलीवुड ने स्थापित कर दिया। एआर रहमान ने भी अपनी धुनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने बॉलीवुड के लिए खड़े होने पर जया बच्चन का किया समर्थन, जानिए क्या कुछ कहा

इस फिल्म से जुड़ी सभी कलाकारों के काम की खूब तारीफ हुई। लेकिन यह कम लोगों को ही पता है कि जैकी श्रॉफ, आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर इस फिल्म के लिए राम गोपाल वर्मा की पहली पसंद नहीं थे। राम गोपाल वर्मा रंगीला को श्रीदेवी के साथ बनाना चाहते थे लेकिन इस फिल्म की कहानी को सुनने के बाद श्रीदेवी ने फिल्म करने से इंकार कर दिया। श्रीदेवी के साथ राम गोपाल वर्मा इस फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थे। जैकी श्रॉफ की जगह अनिल कपूर से बातचीत चल रही थी लेकिन बात बन नहीं सकी। आमिर खान ने इस बात को खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने रंगीला दिखने के लिए खास कपड़े पहने, कुछ दिन जाकर चॉल और झोपड़पट्टी में बिताए और टपोरी भाषा सीखने की कोशिश की। 

इसे भी पढ़ें: अब इस शॉर्ट वीडियो ऐप में धूम मचाने आ रहे है बॉलीवुड रैपर बादशाह

इसके अलावा इस फिल्म को सुपरहिट बढ़ाने में फिल्म के संगीत ने भी अच्छा खासा रोल अदा किया। ए आर रहमान उस समय फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित होने के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में रंगीला के सुपरहिट संगीत ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। उर्मिला के डांस और ए आर रहमान के संगीत फिल्म के रिलीज होने के साथ ही सुर्खियों में था। इस फिल्म के टाइटल ट्रैक ने हर उम्र के लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। तनहा तनहा यहां पर जीना आज भी लोगों की जुबान पर है, 'क्या करें क्या ना करें यह कैसी मुश्किल हाय' यह तो मानो आज भी लोगों के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। अब इंतजार शुक्रवार शाम 4:00 बजे का है जब रेडियो नशा पर रेडियो की हीरोइन रोहिणी से बात करेंगे फिल्म रंगीला के स्टार कास्ट।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़