बॉलीवुड अदाकारा भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा का 64वां जन्मदिन

64th Birthday of Bollywood Actress Rekha
[email protected] । Oct 10 2017 12:24PM

अपनी सदाबहार सुंदरता से सबको अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड अदाकारा भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा का आज 64वां जन्मदिन है। अभिनेत्री का जन्म 10 अक्तूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था।

नयी दिल्ली। अपनी सदाबहार सुंदरता से सबको अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड अदाकारा भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा का आज 64वां जन्मदिन है। अभिनेत्री का जन्म 10 अक्तूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। बतौर बाल कलाकर उन्होंने वर्ष 1966 में तमिल फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। वर्ष 1970 में फिल्म ‘सावन भादों’ से उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज किया। अपने 50 वर्ष के फिल्मी कॅरियर में रेखा ने 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। ‘‘उमराव जान’’ ‘‘सिलसिला’’, ‘‘सुहाग'', ‘मिस्टर नटवरलाल'', ‘‘खूबसूरत’’, ‘‘मुकद्दर का सिकंदर’’, ‘‘खून भरी मांग’’ आदि उनके करियर की हिट फिल्मों में शामिल हैं।

रेखा ने तीन बार (दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और एक बार सहायक कलाकार के लिए) फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया। फिल्म ‘‘उमराव जान’’ में उनके अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। वर्ष 2010 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था। रेखा के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह वर्ष 2012 से राज्यसभा की मनोनीत सदस्य हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़