चीन के राष्ट्रपति को बेहद पंसद है आमिर खान की दंगल

Aamir Khan dangal is highly praised by the President of China
[email protected] । Jun 19 2018 1:34PM

चीन के राष्ट्रपति शी चिंनफिंग बॉलीवुड फिल्मों के बेहद शौकीन हैं और उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘ दंगल ’ को कई बार देखा है। ।भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने कल यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिंनफिंग बॉलीवुड फिल्मों के बेहद शौकीन हैं और उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘ दंगल ’ को कई बार देखा है। ।भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने कल यह जानकारी दी। उन्होंने अपने मुल्क की कई दिलचस्प बातें बताईं मसलन चीन में युवा वर्ग के बीच आजकल योग अभ्यास करने , बॉलीवुड फिल्में देखने और दार्जिलिंग की चाय का लुत्फ उठाना फैशन बन गया है। 

लुओ ने कहा, ‘‘चीन में बॉलीवुड फिल्मों का सबसे बड़ा प्रमोटर कौन है? मेरे हिसाब से राष्ट्रपति शी चिंनफिंग बॉलीवुड फिल्मों के सबसे प्रमुख प्रमोटर हैं। ’’।यहां चीनी दूतावास की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘‘बियॉन्ड़ वुहान: हाउ फार एडं फास्ट कैन चाइना इंडिया रिलेशन्स गो ’ को संबांधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी के बीच चीन के किंगदाओ में जो बैठक हुई वह 15 मिनट ज्यादा चली। 

राजदूत ने कहा, ‘‘जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह यह है कि राष्ट्रपति शी ने बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने एक बार फिर ‘दंगल’ तथा दो अन्य फिल्में ‘बाहुबली 2’ और ‘हिंदी मीडियम’ का दोबारा जिक्र किया जो कि चीन में इस वक्त दिखाई जा रहीं हैं।’’ आमिर खान की ‘थ्री ईडियट्स’ , ‘दंगल’ और तेलुगु फिल्म ‘बाहुबली 2’ चीन में बेहद हिट हुई हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़