Aishwarya Rai के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Aaradhya Bachchan, हैदराबाद के एक इवेंट में लेंगी हिस्सा

Aaradhya Bachchan With Aishwarya Rai
Prabhasakshi
एकता । Apr 23 2023 3:02PM

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ रविवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। मुंबई एयरपोर्ट से अभिनेत्री और उनकी बेटी के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। वीडियो में, आराध्या पैपराजी को 'हेलो' बोलती नजर आ रही हैं। स्टार किड का पैपराजी को ऐसे हेलो बोलना सोशल मीडिया यूजर्स को भा गया।

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ रविवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री मुंबई एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुईं। बता दें, ऐश्वर्या अपनी आगामी 'पोन्नियिन सेलवन 2' के प्री-रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद गयी हैं। मुंबई एयरपोर्ट से अभिनेत्री और उनकी बेटी के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। वीडियो में, आराध्या पैपराजी को 'हेलो' बोलती नजर आ रही हैं। स्टार किड का पैपराजी को ऐसे हेलो बोलना सोशल मीडिया यूजर्स को भा गया। अब लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Katrina Kaif प्रेग्नेंट हैं? सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गरमाया, Arpita Khan की ईद पार्टी में शामिल हुई थी अभिनेत्री

आराध्या बच्चन ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर हाई कोर्ट में तीन दिन पहले ही सुनवाई हुई है। हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के बाद स्टार किड के पक्ष में फैसला सुनाया था। दरअसल, एक यूट्यूब चैनल ने आराध्या की हेल्थ के बारे में भ्रमक जानकारी फैलाई थी। इसी के खिलाफ आराध्या ने मामला दर्ज कराया था। अदालत ने स्टार किड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था, 'बच्चों के साथ समानता के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए - चाहे सेलिब्रिटी बच्चे हों या अन्य। बिचौलियों की ऐसी फर्जी खबरों पर शून्य-सहिष्णुता की नीति होनी चाहिए जो कि बाल पोर्नोग्राफी के समान ही एक बच्चे के लिए हानिकारक है।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़