अरबाज खान ने कबूल किया अपना गुनाह कहा, सट्टेबाजी में हारा 2.75 करोड़ रूपये

Accepts allegations of betting in ipl matches
[email protected] । Jun 2 2018 5:19PM

आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने के आरोप में फसें एक्टर और फिल्म डायरेक्टर अरबाज खान। पुलिस ने इस संदर्भ में अरबाज़ खान से पूछताछ की जिसमें उन्होंने सट्टा लगाने की बात कुबूल कर ली है।

मुंबई। आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने के आरोप में फसें एक्टर और फिल्म डायरेक्टर अरबाज खान। पुलिस  ने इस संदर्भ में अरबाज़ खान से  पूछताछ की जिसमें उन्होंने  सट्टा लगाने की बात कुबूल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक अपना गुनाह कुबूलते हुए अरबाज ने ये भी कहा कि वो बुकी सोनू जालान को पिछले पांच सालों से जानते थे। यही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनका सट्टेबाजी करना परिवार को पसंद नहीं था।

ठाणे क्राइम ब्रांच के अफसरों ने की पूछताछ 

बुकी सोनू जालान की गिरफ्तारी के बाद जालान ने अरबाज खान का सट्टेबाजी के मामले में अरबाज से ठाणे क्राइम ब्रांच के अफसरों ने पूछताछ की है, जिनमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा भी शामिल हैं। बता दें कि बुकी सोनू जालान ने पुलिस पूछताछ में अरबाज खान का नाम लिया था, जिसके बाद पुलिस ने अरबाज को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। अरबाज पर आरोप है कि वो सोनू जालान के जरिए ही मैचों में सट्टा लगाते थे।

सट्टे में हारे 2.75 करोड़ रूपये

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अरबाज खान ने यह माना कि उन्होंने पिछले साल आईपीएस सट्टेबाजी के दौरान 2.75 करोड़ रूपये हार गए थे। बता दें जांच के दौरान पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान ने सट्टेबाजल सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था। सोनू जालान की गिरफ्तारी दो दिनों पहले ही हुई है।

अरबाज़ खान को मिल रही थी धमकी

सूत्रों का कहना है कि बुकी सोनू अरबाज़ खान को काफी दिनों से धमकी भी रहा था, बेटिंग में अरबाज़ करीब 2.75 करोड़ रुपये हार गए थे और उन्हें ये रकम सोनू जालान को देनी थी लेकिन ऐसा नहीं करने की वजह से वो अरबाज को पैसों के लिए धमका रहा था, जिसकी शिकायत अरबाज़ ने पुलिस में नहीं की थी. ये बात खुद सोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताई है।

सोनू जालान की गिरफ्तारी के बाद सामने आए कई हाईप्रोफाइल नाम

सोनू जालान को 27 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक दुबई में बैठे दाऊद गैंग के कुछ गुर्गे बुकी सोनू जालान के संपर्क में थे और उसके जरिए आईपीएल मैचों पर बेटिंग कर रहे थे। सोनू जलान की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में जांच में कई हाई प्रोफ़ाइल नाम सामने आए, जिनमें से एक अरबाज़ खान का भी था।

भारत में अपराध है सट्टा

आपको बता दें की भारत में सट्टा खेलना ग़ैरक़ानूनी है. यही वजह है कि इस मामले में अरबाज़ की मुश्किले बढ़ सकती हैं. इससे पहले साल 2013 में सट्टा लगाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेता विंदू दारा सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मययप्पन को गिरफ्तार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़