एक्टर विश्व भानू ने लगाया मुस्लिम पड़ोसियों पर दिवाली नहीं मनाने का आरोप, पुलिस ने बताया गलत

actor-vishwa-bhanu-accused-muslim-neighbors-of-not-celebrating-diwali-police-told-it-wrong
[email protected] । Oct 29 2019 4:12PM

पटना के रहनेवाले विश्व भानू फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करते हैं। उन्होंने फेसबुक पर दावा किया था कि उनके पड़ोसियों ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपने द्वार से दीया और रंगोली हटाने के लिए कहा।

मुंबई। मुंबई के एक अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्हें एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र में, जहां वह रहते हैं, दिवाली नहीं मनाने दिया गया, लेकिन पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में कोई ‘हिंदू-मुस्लिम’ कोण नहीं है।

इसे भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से कनेक्शन को लेकर होगी पूछताछ

पटना के रहनेवाले विश्व भानू फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करते हैं। उन्होंने फेसबुक पर दावा किया था कि उनके पड़ोसियों ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपने द्वार से दीया और रंगोली हटाने के लिए कहा। उन्होंने शनिवार को पोस्ट किया था कि मैं मुंबई में मलाड के मालवणी में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं और पिछले साल की तरह इस साल भी सोसाइटी के लोग अपने घर को रोशन करने के लिए दीया जलाने पर मेरी पत्नी के साथ बहस कर रहे हैं। वे लोग मेरी पत्नी को घर के बाहर दरवाजे पर दीया जलाने और रंगोली बनाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने लाइट्स को तोड़ दिया और भीड़ ने मुझे लाइट को हटाने के लिए मजबूर किया।’’

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड ने मुझे खुद से लड़ना सिखाया: नील नितिन मुकेश

अक्षय कुमार अभिनीत ‘‘स्पेशल 26’’, ‘‘मर्दानी’’ और ‘‘रघु रोमियो’’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगायी। उन्होंने उपनगरीय मलाड में मालवणी पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जगदेव कलपद ने कहा कि यह ‘‘हिंदू-मुस्लिम’’ मामला नहीं है और इस बात से इनकार किया कि इसका कोई सांप्रदायिक कोण है। पुलिस ने बताया कि मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़