एक्ट्रेस Ananya Pandey ‘प्राइम वीडियो’ की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी

Ananya Pandey
ANI

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ की आगामी सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ की आगामी सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। सीरीज़ का निर्माण शुरू हो गया है और इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए अभिनेता वरुण धवन ने की।

इसे भी पढ़ें: Ram Charan का Game Changer का फर्स्ट लुक दर्शकों को नहीं आया पसंद, Kiara Advani का नाम गायब होने पर भड़के लोग

धवन ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पक्की खबर है दोस्तों, अनन्या पांडे प्राइम की दुनिया में फैशन की नई मिसाल होंगी। पहली झलक देखिए... नई सीरीज ‘कॉल मी बे’ ... शूटिंग शुरू हो गई है।’’ प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीरीज ‘कॉल मी बे’ की कहानी इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने लिखी है।

इसे भी पढ़ें: Complaint Against Taapsee Pannu | रिवीलिंग ड्रेस पर तापसी पन्नू ने पहना देवी लक्ष्मी का पेंडेंट, हिन्दू भावनाओं को किया टारगेट?

अनन्या पांडे इसमें ‘बे’ की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्मकार करण जौहर की निर्माण कंपनी ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। कॉलिन डी कुन्हा इसका निर्दशन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़