Complaint Against Taapsee Pannu | रिवीलिंग ड्रेस पर तापसी पन्नू ने पहना देवी लक्ष्मी का पेंडेंट, हिन्दू भावनाओं को किया टारगेट?

Complaint Against Taapsee Pannu
Taapsee Pannu Instagram
रेनू तिवारी । Mar 28 2023 5:38PM

तापसी पन्नू के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसे बीजेपी विधायक मालिनी के बेटे एकलव्य गौर ने दायर किया है। थाने के एसएचओ ने एएनआई को बताया 'हमें एकलव्य गौर से अभिनेता तापसी पन्नू के खिलाफ 'देवी लक्ष्मी' वाला लॉकेट पहनकर धार्मिक भावनाओं और 'सनातन धर्म' की छवि को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिली थी।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एकलव्य सिंह गौर द्वारा दायर किया गया था, जिन्होंने पहले इंदौर शो के लिए मुनव्वर फारूकी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने दावा किया है कि अभिनेत्री ने एक नेकपीस पहनकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई, जिस पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमा है और इस हार को उन्होंने बहुत ही रिवीलिंग ड्रेस के साथ पहना हुआ है। 

तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज

तापसी पन्नू के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसे बीजेपी विधायक मालिनी के बेटे एकलव्य गौर ने दायर किया है। थाने के एसएचओ ने एएनआई को बताया 'हमें एकलव्य गौर (बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे) से अभिनेता तापसी पन्नू के खिलाफ 'देवी लक्ष्मी' वाला लॉकेट पहनकर धार्मिक भावनाओं और 'सनातन धर्म' की छवि को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिली थी। मुंबई में 12 मार्च को आयोजित लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक के दौरान तापसी पन्नू ने रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी। एएनआई के मुताबिक, गौर ने शिकायत में कहा है कि यह सनातन धर्म को नीचा दिखाने की सुनियोजित कोशिश थी।

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut Supports Priyanka Chopra | कंगना रनौत का आरोप, करण जौहर और शाहरुख खान की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा भारत

तापसी पन्नू ने एलएफडब्ल्यू में रैंप वॉक किया

तापसी पन्नू ने लैक्मे फैशन वीक 2023 में एक देवी लक्ष्मी का नेकपीस पहना था। उसी का एक वीडियो साझा करते हुए, एक्ट्रेस ने लिखा था कि "मैं रिलायंस ज्वेल्स के अक्षय तृतीया संग्रह से मंत्रमुग्ध थी जो कि है राजसी तंजावुर से प्रेरित। उनके डिजाइनों ने मुझे मोहित कर लिया, आभूषणों के प्रति मेरे प्रेम को फिर से जगा दिया। आज ही उनके शोरूम में आकर उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले आभूषण संग्रह की महिमा देखें।

इसे भी पढ़ें: प्रिंयका चोपड़ा ने क्यों छोड़ा था बॉलीवुड? सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा, वजह काले सच को बयां करती है

एकलव्य गौड़ ने पहले भी मुनव्वर फारुकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कॉमेडियन को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह 2021 के नए साल के दिन हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़