''मॉम'' को मिल रही प्रशंसा से खुश हैं अभिनेत्री श्रीदेवी

Actress Sridevi is happy for ''Mom'' success
[email protected] । Jul 25 2017 3:41PM

श्रीदेवी ने ‘मॉम’ बनकर बॉलीवुड में 5 साल बाद धमाकेदार वापसी की है। 1997 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद उन्होंने ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ से कमबैक किया और अपने जबरदस्त अभिनय का लोहा मनवाया। अब 5 साल बाद श्रीदेवी फिर से दमदार कहानी और सशक्त रोल के साथ बड़े पर्दे पर लौटी हैं। हालांकि इस बीच उन्होंने तमिल फिल्म ‘पुली’ में भी काम किया था।

हंसा कोरंगा पुंडीर। 1980 के दौर की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रहीं श्रीदेवी ने कहा “तीन दशक के लंबे फिल्मी करियर को लेकर कभी प्लानिंग नहीं की। अपनी पसंद की फिल्में तय करना मेरे हाथ में नहीं है, यह फिल्म निर्माताओं पर निर्भर करता है कि वे मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए चुनें। मैं अपनी पसंद के अनुसार फिल्मों का चयन नहीं करती। हां, लेकिन जब मौका मिलता है तो अवसर छोड़ना नहीं चाहती। भगवान की कृपा रही है, जो भी फिल्में आज तक की, कभी उन्हें करने की प्लानिंग नहीं की। उनका प्रस्ताव खुद मेरे पास आया। आखिरकार ये डायरेक्टर का फैसला है कि वे मेरे साथ काम करना चाहते हैं या नहीं।”  

हाल ही में रिलीज फिल्म ‘मॉम’ को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी को लेकर श्रीदेवी ने कहा, ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के बाद इतना गैप लिया क्योंकि मैं फैंस के प्रति जिम्मेदारी महसूस करने लगी। जब दर्शक आपसे अच्छे काम की उम्मीद करते हैं, तो आप ज्यादा सलेक्टिव हो जाते हैं। कोई भी नया प्रोजेक्ट बस ऐसे ही हाथ में नहीं ले सकती। मेरे पास घर पर करने के लिए भी बहुत कुछ होता है, मुझे वह करने में मजा भी आता है। इसी तरह फिल्मों में भी मैं वहीं किरदार करना चाहती हूं जिसे करने में मजा आए।” उन्होंने कहा, “एक एक्टर को हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए, सीखने का कोई अंत नहीं है। मैंने आजतक जितनी भी फिल्में की हैं, मेरे लिए किसी सपने के कामयाब होने की तरह है।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़