CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

CM Dhami
ANI

धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आपराधिक कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक आवागमन तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अधिकारियों को नव वर्ष के मद्देनजर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

नव वर्ष के मद्देनजर यहां एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पांच जनवरी तक प्रदेश में यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि तलाशी के नाम पर पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने को कहा।

धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आपराधिक कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक आवागमन तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने वाहनों के अनियंत्रित संचालन तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर विशेष निगरानी के साथ ही शराब के ठेकों के आसपास भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़