आदिपुरुष: दिल्ली-अयोध्या, बिहार के बाद अब जौनपुर कोर्ट में सैफ अली खान समेत 5 के खिलाफ परिवाद दर्ज

Adipurush
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 12 2022 8:29PM

जौनपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माता ओम राउत, प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' से उपजा विवाद दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश के कई राज्यों में इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या और बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। अब जौनपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माता ओम राउत, प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। कोर्ट ने शिकायत के बयान के लिए 27 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है। कहा जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर में भगवान राम, सीता, हनुमान जी और रावण का अशोभनीय चित्रण किया गया है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। 

इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की Ponniyin Selvan ने की छप्पर फाड़ कमाई, 10 दिनों में 350 करोड़ पार हुई फिल्म

इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भीइस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। वाल्मीकि की रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में केस दर्ज करने की मांग की जा रही है। इन सब में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, राइटर मनोज मुंतशिर, सैफ अली खान के खिलाफ भी अयोध्या में केस दर्ज कराया गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिल्म के निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के खिलाफ और टी सीरीज, रेट्रोफाइल्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता दिल्ली हाईकोर्ट में वकील बरुण कुमार सिन्हा के माध्यम से जनहित याचिका दायर की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़