Salman Khan की वजह से Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले में शामिल नहीं हो पाए Akshay Kumar, एक्टर ने बताया क्यों?

Akshay Kumar
Prabhasakshi
एकता । Jan 21 2025 12:54PM

अक्षय ने इस स्थिति के बारे में बात की। अभिनेता ने कहा, 'मैं किसी काम से लेट हो रहा था। मैंने सलमान से बात की और वे किसी निजी काम से परेशान थे। उन्होंने मुझे बताया कि वे करीब 40 मिनट देरी से आएंगे। लेकिन मुझे जाना पड़ा क्योंकि मेरे पास पहले से काम था।'

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की गैर मौजूदगी चर्चा में बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए ग्रैंड फिनाले के सेट पर पहुंचे थे, लेकिन अपना सेगमेंट शूट किए बिना ही वहां से चले गए। कहा जा रहा था कि सलमान खान की वजह से अभिनेता को बिना शूट किए जाना पड़ा। इस बात के सामने आने के बाद सलमान को ट्रोल किया जा रहा था, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने पर्दे के पीछे की सच्चाई बताई।

इसे भी पढ़ें: Parveen Bobi की आंखों में थी गजब की खूबसूरती, अपने दौर के सभी अभिनेताओं के साथ किया था काम

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने इस स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सलमान 'निजी कारण' की वजह से लेट हो रहे थे और उन्हें कहीं जाना था, जिसकी वजह से वह बिना शूट किए ही सेट से चले गए। अभिनेता ने कहा, 'मैं किसी काम से लेट हो रहा था। मैंने सलमान से बात की और वे किसी निजी काम से परेशान थे। उन्होंने मुझे बताया कि वे करीब 40 मिनट देरी से आएंगे। लेकिन मुझे जाना पड़ा क्योंकि मेरे पास पहले से काम था।'

इसे भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput : कम उम्र में ही बुझ गया था बॉलीवुड का चमकता सितारा, फिजिक्स में बने थे नेशनल ओलंपियाड

फिनाले एपिसोड के दौरान, सलमान खान ने उल्लेख किया था कि अक्षय को जाना पड़ा क्योंकि उन्हें एक और कार्यक्रम में भाग लेना था। पहले अक्षय और वीर पहारिया साथ मिलकर अपनी फिल्म का प्रचार करने वाले थे। लेकिन अक्षय के जाने के बाद वीर ने अकेले अपनी फिल्म का प्रचार किया। बता दें, अक्षय को जॉली एलएलबी 3 की टेस्ट स्क्रीनिंग में शामिल होना था, इसीलिए उन्हें बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अपने हिस्से का शूट किए बिना ही जाना पड़ा। अक्षय और वीर के अलावा आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर भी बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़