CTET 2026: जल्द आवेदन करें! सीटीईटी एग्जाम की लास्ट डेट नजदीक, इस तरह से करें अप्लाई

सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
अगर आप काफी समय से सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। दरअसल, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET FEB 2026) के लिए आवेदन पत्र भरने के लास्ट तारीख नजदीक आ चुकी है। बता दें कि, 18 दिसंबर तक सीटीईटी परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।
पेपर 1 एवं 2 के लिए पात्रता
आपको बताते चलें कि, सीटीईटी पेपर 1 में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा क्लास में 50 फीसदी अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना जरुरी है। वहीं, कुछ उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण जरुरी है।
सीटीईटी पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके बराबर उत्तीर्ण होना जरुरी है।
एप्लीकेशन फीस क्या है
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज फीस जमा करनी होगी। जैसे कि- 1 पेपर के लिए आवेदन करने पर 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये जमा करना होगा। वहीं, जो अभ्यर्थी एससी, एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी से आते हैं उनको एक पेपर के लिए आवेदन करने पर 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के जरिए जमा की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आप सीबीएसई सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में apply for CTET Feb 2026 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई सभी डिटेल को भर दें और पंजीकरण कर लें।
- अब सारी डिटेल्स को भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
- इसके बाद हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- आखिर में पेपर एवं कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अब फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
अन्य न्यूज़












