आलोकनाथ और उनकी पत्नी ने विनता नंदा के खिलाफ शिकायत दायर की

aloknath-and-his-wife-filed-a-complaint-against-vinita-nanda
[email protected] । Oct 13 2018 3:31PM

अभिनेता आलोकनाथ और उनकी पत्नी आशु ने लेखिका-निर्देशिका विनता नंदा के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही शुरू करने की मांग करते हुए शनिवार को एक स्थानीय अदालत में शिकायत दायर की।

मुंबई। अभिनेता आलोकनाथ और उनकी पत्नी आशु ने लेखिका-निर्देशिका विनता नंदा के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही शुरू करने की मांग करते हुए शनिवार को एक स्थानीय अदालत में शिकायत दायर की। दरअसल, विनता ने आलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया है। अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर शिकायत में आलोकनाथ और उनकी पत्नी ने उनके द्वारा भेजे गये पत्र को संज्ञान में लेने के लिए उपनगरीय अंबोली थाना को निर्देश देने की मांग की है।

इस पत्र के जरिए उन्होंने नंदा के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि सोमवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट में विनता ने अभिनेता पर आरोप लगाया कि उन्होंने 19 साल पहले उनसे बलात्कार किया था। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में आलोकनाथ का नाम नहीं लिया था। उन्होंने उनका जिक्र अभिनय के क्षेत्र में ‘सबसे संस्कारी व्यक्ति’ के रूप में किया था। 

आलोकनाथ को ‘मैने प्यार किया’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में ‘नैतिक मूल्यों’ वाले किरदार निभाने को लेकर जाना जाता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़