घर पर अमिताभ बच्चन ने पढ़ा रामायण का पाठ, चौपाई शेयर कर फैंस को दी बड़ी सीख

vv
रेनू तिवारी । Jun 1 2020 11:35AM

लॉकडाउन में वैसे अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कविताए लिखी, पेंटिंग बनाई, अपनी पुरानी यादों को तर्क के साथ साझा किया, इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने भगवान के प्रति भक्ती को भी अपने फैंस के साथ साझा किया।

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म गुलाबों-सिताबों के साथ ओटीटी से आपके घरों में दस्तक देने वाले हैं। बिग बी और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबों सिताबों 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। लॉकडाउन में वैसे अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कविताए लिखी, पेंटिंग बनाई, अपनी पुरानी यादों को तर्क के साथ साझा किया, इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने भगवान के प्रति भक्ती को भी अपने फैंस के साथ साझा किया। 

इसे भी पढ़ें: वाजिद के गानों के बिना सलमान खान की फिल्में पूरी नहीं होती थी, जाते-जाते भी निभा गये दोस्ती 

अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान घर पर रामायाण का पाठ पढ़ा। उन्होंने सोशल मीजिया पर रामायाण के पाठ की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज पूरा दिन रामायाण का पाठ किया बहुत अच्छा लगा। रामायण की जो पंक्ति अमिताभ बच्चन ने शेयर की उसमें नाम और नामी में अंतर बताया गया हैं। बिग बी ने जो रामायण की पंक्ति शेयर की वह कुछ इस प्रकार हैं-

 'समझने में नाम और नामी एक से हैं, किंतु दोनों में परसपर स्वागी और सेवक के समान प्रीति है। (अर्थात नाम और नामी में पूर्ण एकता होने पर भी जैसे स्वामी के पीछे सेवक चलता है, उसी प्रकार नाम के पीछे नामी चलते हैं। प्रभु श्री रामजी अपने राम नाम का ही अनुगमन करते हैं, नाम लेते ही वहां आ जाते हैं।) नाम और रूप दोनों ईश्वर की उपाध‍ि है। ये (भगवान के नाम और रूप), दोनों अन‍िवर्चनीय हैं अनाद‍ि हैं और सुंदर शुद्ध भक्तयिुक्त बुद्ध‍ि से ही इनका (दिव्य अव‍िनाशी) स्वरूप जानने में आता है।' ये तो रहा रामायण के पाठ की बात। 

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म अमर अकबर एंथोनी को याद करते हुए कहा था कि इ फिल्म ने अपने जमाने में फिल्म बाहुबली 2 की तुलना में ज्यादा कलेक्शन किया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़