दिव्य भावना की सार्थकता से भरा एक दिन... Amitabh Bachchan ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तस्वीर की साझा

Amitabh Bachchan
Instagram

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर और श्री रामलला के नवीन विग्रह की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की है। इसके साथ बच्चन ने लिखा, 'दिव्य भावना की सार्थकता से भरा एक दिन।'

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक ऐसे दिन के रूप में वर्णित किया है जो दिव्य भावना की सार्थकता से भरा था। अयोध्या मेंसोमवार को आयोजित हुए इस समारोह में 81 वर्षीय बच्चन अपने अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन (47) के साथ शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के घर से बाहर निकलते ही Ayesha Khan ने किया चौंकाने वाला खुलासा, Munawar Faruqui को लेकर कही ये बात

बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर और श्री रामलला के नवीन विग्रह की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की है। इसके साथ बच्चन ने लिखा, ‘‘दिव्य भावना की सार्थकता से भरा एक दिन...अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापस..महिमा, उत्सव और आस्था...रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में ये सब कुछ समाहित... अब और कुछ नहीं कहा जा सकता, ...आस्था को शब्दों में नहीं ढाला जा सकता...।’’

इसे भी पढ़ें: Mid Week Eviction में घर से बाहर हुए Vicky Jain, चाहनेवालों को रास नहीं आ रहा Bigg Boss का ये फैसला

उन्होंने अपनी पोस्ट को ‘‘जय श्री राम! बोल सिया पति रामचन्द्र की जय।’’ के साथ समाप्त किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी सहित देश की अन्य फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़